Paytm ने लॉन्च किए नए फीचर्स, पैसे प्राप्त करने में होगी आसानी, Android Phone यूजर्स को मिलेगी सुविधा
![Paytm ने लॉन्च किए नए फीचर्स, पैसे प्राप्त करने में होगी आसानी, Android Phone यूजर्स को मिलेगी सुविधा Paytm ने लॉन्च किए नए फीचर्स, पैसे प्राप्त करने में होगी आसानी, Android Phone यूजर्स को मिलेगी सुविधा](https://static.digit.in/Paytm-services-blocked-from-march-15.jpg)
UPI पेमेंट और दूसरी सर्विस देने के लिए Paytm काफी पॉपुलर ऐप है. अब Paytm ने पैसे प्राप्त करने के लिए QR Widget लॉन्च किया है. Paytm के QR Widget को Android फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. इसका फायदा काफी यूजर्स को मिलने वाला है जो Paytm से ज्यादा लेनदेन करते हैं.
इस फीचर से Paytm यूजर्स बिना ऐप ओपन किए सीधे अपने फोन की होम स्क्रीन पर अपना यूनिक QR कोड दिखा सकते हैं. आपको बता दें कि इस टूल को पहले iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. पेमेंट प्राप्त करने के लिए यह दुकानदारों, फ़्रीलांसर्स , डिलीवरी पार्टनर्स जैसे यूजर्स के लिए प्रोसेस को स्ट्रीमलाइम करता है.
कंपनी ने कहा है कि यह पेमेंट प्राप्त करने के लिए एक फास्ट और ज्यादा बढ़िया तरीका प्रदान करता है. Paytm के प्रवक्ता ने बताया कि वे Android यूजर्स के लिए पेमेंट प्राप्त करने वाला Paytm QR विजेट पेश करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे फोन होम स्क्रीन से सीधे पेमेंट लेना आसान और फास्ट हो जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!
Coin-Drop साउंड नोटिफिकेशन भी लॉन्च
इसके अलावा Paytm ने एक नया साउंड नोटिफिकेशन भी पेश किया है. यूजर्स को पेमेंट रिसीव होने पर Coin-Drop साउंड नोटिफिकेशन की आवाज सुनाई देगी. इससे प्राप्त किए गए पेमेंटो को तुरंत कन्फर्म किया जा सकता है. इससे ऑडिबल अलर्ट से तुरंत फीडबैक मिलता है कि कोई ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है.
Coin-Drop यानी की नाम से ही साफ है सिक्के के गिरने की आवाज आएगी. इससे यूजर्स को पता चल जाएगा उनके पास पेमेंट आ गया है. कंपनी ने कहा है कि इससे बिजनेस और व्यक्ति दोनों के लिए एक बेहतरीन और ट्रांसपेरेंट पेमेंट जमा होने के प्रोसेस को सुनिश्चित करता है.
Paytm QR Widget कैसे करें इस्तेमाल?
Android पर पेमेंट प्राप्त करने के लिए ‘Paytm QR Widget’ का उपयोग करना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करना होगा. फिर आपको फ्लाउट मेन्यू खोलना होगा. इसके लिए आपको टॉप लेफ्ट पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.
फिर आपको QR कोड के नीचे “होमस्क्रीन में QR ऐड करें” बटन पर टैप करें. कन्फर्म करने पर Paytm QR Widget को आपकी होम स्क्रीन पर एड कर दिया जाएगा. फिर ऐप बंद होने के बाद भी होम स्क्रीन पर आपको Paytm QR Widget दिखाई देगा. फिर जब आपको पेमेंट लेने की जरूरत हो तो Paytm ऐप को ओपन किए बिना आप सीधे होम स्क्रीन से QR Widget दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile