ओनिलने फ्रॉड मैसेज या कॉल कर के लेते हैं आपकी डीटेल
डिजिटल पेमेंट ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग से बिल पेमेंट तक, हम सभी काम अपने घर बैठे कर सकते हैं। इस आसानी के साथ ही कुछ रिस्क भी साथ आ जाता है। एक ओर सभी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का दावा है कि सभी चीज़ें सुरक्षित हैं लेकिन हैकर्स और फ्रॉड्स्टर्स आपके अकाउंट को अब भी हैक कर सकते हैं। Paytm पर KYC के बहाने हैकर्स आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं, इसलिए इन फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा इन बातों का ध्यान रखें…
हैकर्स इस ट्रैक के इस्तेमाल से कई लोगों के पेटीएम अकाउंट हैक कर चुके हैं। इस ट्रिक से स्कैमर यूजर को कॉल या मैसेज कर के उन्हें KYC वेरिफिकेशन के बारे में डराते हैं। यूजर से उनकी जानकारी लेकर हैकर्स उनके अकाउंट का एक्सैस पा लेते हैं।
दिसम्बर 2019 में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने फ्रॉड मैसेजेस के बारे में ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने ऐसे मैसेजेस में न फंसने की शिकायत की थी। उन्होंने लिखा, अपने पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक होने के बारे में आए किसी मैसेज या KYC की सलाह के लिए आए मैसेज पर विश्वास न करें। ये फ्रॉडस्टर्स हैं जो आपके अकाउंट का एक्सैस पाना चाहते हैं, प्लीज रीट्वीट।”
Paytm फ्रॉड से कैसे बचें?
अगर को मैसेज आता है जिसमें लिखा है, “डियर कस्टमर, आपका पेटीएम वोलेट ब्लॉक और होल्ड हो चुका है। अपने अकाउंट की PAYTM KYC पूरी करें। कस्टमर केयर पर कोंटेक्ट करें 7827520873”
अगर आपने पहले ही KYC करी हुई है तो ऐसे मैसेज को इग्नोर करें और इसके बारे में पेटीएम को रिपोर्ट करें। अगर आप सोच रहे हैं कि असली मैसेज कैसा दिखाई देता है तो आपको बता दें कि यह मैसेज किसी रेगुलर नंबर के बजाए “VK-PAYTM” से आता है।