पेटीएम (Paytm) यूजर्स के पास अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी (IRCTC)) के जरिए टिकट बुक करते समय 'बाय नाउ, पे लेटर' (Buy Now, Pay Later) (बीएनपीएल) का ऑप्शन होगा
ऐसा भी कह सकते है कि अगर आप Paytm User हैं तो आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है
असल में Paytm अपने यूजर्स को पहले सफर करो और उसके बाद पेमेंट करो की सुविधा दे सकता है
पेटीएम (Paytm) यूजर्स के पास अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी (IRCTC)) के जरिए टिकट बुक करते समय 'बाय नाउ, पे लेटर' (Buy Now, Pay Later) (बीएनपीएल) का ऑप्शन होगा। ऐसा भी कह सकते है कि अगर आप Paytm User हैं तो आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। असल में Paytm अपने यूजर्स को पहले सफर करो और उसके बाद पेमेंट करो की सुविधा दे सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पेटीएम (Paytm) पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड ने आईआरसीटीसी (IRCTC) ग्राहकों के लिए पेटीएम (Paytm) पोस्टपेड (Postpaid) पेश किया है।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "पेटीएम (Paytm) पेमेंट गेटवे (पेटीएम (Paytm) पीजी) अब अपने प्लेटफॉर्म पर पेटीएम (Paytm) पोस्टपेड (Postpaid) के लॉन्च के साथ उपयोगकर्ताओं को ‘बुक नाउ, पे लेटर (Buyk Now, Pay Later)’ सुविधा देकर सशक्त बना रहा है।"
Paytm Postpaid को कर दिया गया है पेश
पेटीएम (Paytm) पोस्टपेड (Postpaid) के जरिए यूजर्स बिना तत्काल भुगतान किए एक बटन के क्लिक पर ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। आसान शब्दों में कहें तो आपको बिना पैसों के भी टिकट बुकिंग केए सुविधा मिल रही है, यानि अभी इसी समय आप बुकिंग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पैसे आप बाद मीन दे सकते हैं। अब अगर आप Paytm यूजर हैं तो आपको तो यह खबर बाग बाग कर सकती है।
रिलीज में कहा गया है, "कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं के बीच बाय नाउ, पे लेटर की पेशकश को तेजी से अपनाया है क्योंकि यह उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है – टिकट बुक करने से लेकर उपयोगिता बिलों का भुगतान और यहां तक कि खरीदारी तक की जा सकती है।"
बाद में कैसे कर सकेंगे भुगतान
पेटीएम (Paytm) पोस्टपेड (Postpaid) 30 दिनों तक की अवधि के लिए 60,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट प्रदान करता है और उपयोगकर्ताओं को उनके सभी क्रेडिट-संचालित खर्चों पर नज़र रखने के लिए एक मासिक बिल प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता बिलिंग साइकिल के अंत में पूरी राशि का भुगतान कर सकते हैं या सुविधाजनक भुगतान के लिए अपने बिल को ईएमआई में बदल सकते हैं। यह वैसा ही है जैसे एक क्रेडिट कार्ड के साथ होता आया है, यानि आप पहले किसी भी सेवा को इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसके बाद आपको उसके लिए कुछ दिनों के भीतर भुगतान करना होता है, या आप अपनी सहूलियत के अनुसार EMI में भी इस राशि को बदल सकते हैं।