Paytm discount offer on Nokia 7 Plus and Nokia 6.1: Paytm मॉल Nokia 7 Plus और Nokia 6.1 पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यूज़र्स इन डिवाइसेज को 5,500 रूपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। याद दिला दें HMD ग्लोबल ने Nokia 7 Plus को भारतीय बाज़ार में 25,999 रूपये की कीमत और Nokia 6.1 को 18,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया था। MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार Paytm मॉल इन दोनों डिवाइसेज पर कई अच्छे डिस्काउंट दे रहा है।
Paytm मॉल इन डिवाइससेज पर प्रोमो ऑफर दे रहा है जिसके ज़रिए Nokia 7 Plus पर 3,509 रूपये का कैशबैक मिल रहा है, वहीं Nokia 6.1 के 32GB स्टोरेज वेरिएंट पर 2,471 रूपये और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर 2,724 रूपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलवा ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है। यह बात ध्यान देनी होगी कि Paytm मॉल पर इन दोनों डिवाइसेज की कीमत फ्लिप्कार्ट लिस्टिंग और HMD ग्लोबल की लिस्टिंग से अधिक है।
अगर हम Nokia 7 Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में एक 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को भी 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है। स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को कार्ल ज़िस लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए ऐसा कहा है कि यह नोकिया की ओर से 2 दिन की बैटरी लाइफ के वादे के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप ब्लैक कॉपर और वाइट कॉपर रंगों में ले सकते हैं।
Nokia 7 Plus स्मार्टफोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है इस कैमरा में आपको एक 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, यह कैमरा आपको 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिल रहा है। फोन में एक 3800mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि सभी स्मार्टफोंस में आपको कुछ न कुछ अंतर जरुर देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन को 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है, जिसके कारण यह काफी ड्यूरेबल बन जाता है।
साथ ही स्मार्टफोन में आपको बोथी इफ़ेक्ट भी मिल रहा है। साथ ही स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 630 प्रोसेसर भी मिल रहा है, स्मार्टफोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप स्मार्टफ़ोन को महज 30 मिनट के कम समय में ही पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं।
नए Nokia 6 स्मार्टफोन को एक 5.5-इंच की IPS FHD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है, साथ ही इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बड़ा सकते हैं। फोन में एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।