इन नए लॉन्च हुए ऑडियो डिवाइसेज पर Paytm दे रहा है ज़बरदस्त डील्स

Updated on 28-Jun-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप अपने लिए नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Paytm deals on new latest audio devices: अगर आप म्यूजिक के शौक़ीन हैं और एक नए स्पीकर की तलाश में हैं तो आकी तलाश यहां पूरी होती है। आज Paytm मॉल पर कुछ लेटेस्ट ऑडियो डिवाइसेज पर बढ़िया डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। अगर आप अपने लिए नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Sony SRS XB-31 Extra Bass Bluetooth Speaker

सोनी के इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत वैसे तो 10,535 रूपये रखी गई है लेकिन आज आप SOUND15 प्रोमो कोड का उपयोग कर के इसे 9539 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्पीकर को IP67 सर्टिफिकेशन प्राप्त है जिससे यह स्पीकर वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। यहाँ से खरीदें

Amazon Echo Grey

अमेज़न के इस स्पीकर की कीमत 8,499 रूपये रखी गई है लेकिन SOUND15 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर इसे 7224 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्पीकर को आसानी से सेटअप और उपयोग किया जा सकता है। इस स्पीकर को एंड्राइड और iOS डिवाइसेज के अलावा डेस्कटॉप ब्राउज़र के साथ भी एक्सेस किया जा सकता है। यहाँ से खरीदें

Amazon Echo Dot White

Amazon Echo Dot White आज Paytm पर 3,699 रूपये की कीमत में मिल रहा है लेकिन अगर आप SOUND15 कोड का उपयोग करते हैं तो इसे 3144 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह एक हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल्ड डिवाइस है। यह बहुत ही हल्का डिवाइस है, इसका वज़न मात्र 163 ग्राम है, जिसकी बदौलत इसे साथ कैरी करना भी आसान है। यहाँ से खरीदें

Ultimate Ears WONDERBOOM Bluetooth Speaker

इस स्पीकर की कीमत 5,995 रूपये रखी गई है लेकिन SOUND10 प्रोमो कोड का उपयोग कर के आप इसे 5395 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह 10 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और यह वॉटरप्रुफ डिवाइस है। यहाँ से खरीदें

Amazon Echo Plus with built in smart home hub

इस प्रोडक्ट की कीमत 14,999 रूपये है लेकिन SOUND15 प्रोमो कोड का उपयोग कर के आप इसे 12749 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका वज़न 954 ग्राम है। इस प्रोडक्ट के साथ आपको एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिल रही है। यहाँ से खरीदें

अन्य डील्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।
 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :