भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी ब्राण्ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस ने आज डीटीएच रिचार्जेस पर एक रोमांचक डेली लक्की ड्रॉ कॉन्टेस्ट की घोषणा की है। इसके तहत मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान रोजाना एक भाग्यशाली यूजर को 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा।
यूजर्स पेटीएम ऐप पर टाटा प्ले, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, डी2एच और सन डायरेक्ट समेत सभी प्रमुख ऑपरेटर्स के रिचार्जेस पर ‘डेली डीटीएच धमाल’ लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट में भाग ले सकेंगे। चूंकि इसके लिये कोई न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू नहीं है, इसलिये पेटीएम ऐप के माध्यम से अपना डीटीएच रिचार्ज कराने वाले यूजर्स लकी ड्रॉ में भाग ले सकेंगे। भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा रोजाना होगी।
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान मचा रहा धमाल, केवल 151 रुपये में दे रहा ढेर सारा डेटा
पेटीएम पर डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करना आसान है और यह ग्राहकों को भुगतान का सुगम अनुभव देता है, क्योंकि इसमें 2-स्टेप इंस्टेन्ट रिचार्जेस और प्लान खत्म होने के सही समय पर रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स हैं। पेटीएम अपने यूजर्स को भुगतान के लिये अपना पसंदीदा तरीका चुनने की सुविधा भी देती है, जैसे पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्टपेड (बीएनपीएल), डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग।
यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद Flipkart पर सेल में आएगा Nothing Phone (1)
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “लाखों यूजर्स अपने डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करने के लिये पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं और आईपीएल का मौजूदा सीजन ध्यान में रखकर हम ‘डेली डीटीएच धमाल’ लकी ड्रॉ से अपने यूजर्स के साथ रोमांच साझा करते हुए बहुत खुश हैं। आसान 2-स्टेप इंस्टैन्ट रिचार्ज के साथ हम अपने यूजर्स की सुविधा के लिये भुगतान की व्यापक किस्मों की पेशकश भी करते हैं।”
पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर यूजर्स विभिन्न कैटेगरीज में बिलों का भुगतान और रिचार्जेस कर सकते हैं, जैसे बिजली बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग, मेट्रो कार्ड, मोबाइल, ब्रॉडबैण्ड एवं डीटीएच, केबल टीवी, किराये का भुगतान, और क्रेडिट कार्ड बिल्स। यूजर्स दूसरी वित्तीय सेवाओं जैसे एलआईसी/ बीमा के प्रीमियम का भुगतान, लोन का भुगतान, आदि के लिये भी भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज से सेल में आ गए हैं नए OnePlus Nord Buds, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास