पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्‍च किया, विजेताओं को रोजाना 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा

पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्‍च किया, विजेताओं को रोजाना 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा
HIGHLIGHTS

लक्‍की ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर्स, जैसे टाटा प्‍ले, एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी, डी2एच और सन डायरेक्‍ट के रिचार्जेस पर लागू है

यूजर्स कितनी भी राशि से रिचार्ज करके इसमें भाग ले सकते हैं और मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान रोजाना एक भाग्‍यशाली विजेता को 5,000 रूपये का कैशबैक मिलेगा

यूजर्स के पास भुगतान के तरीकों की एक व्‍यापक श्रृंखला में से चुनने की सुविधा है, जैसे पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्‍टपेड (बीएनपीएल), डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग

भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी ब्राण्‍ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्‍युनिकेशंस ने आज डीटीएच रिचार्जेस पर एक रोमांचक डेली लक्‍की ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट की घोषणा की है। इसके तहत मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान रोजाना एक भाग्‍यशाली यूजर को 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा।

यूजर्स पेटीएम ऐप पर टाटा प्‍ले, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, डी2एच और सन डायरेक्‍ट समेत सभी प्रमुख ऑपरेटर्स के रिचार्जेस पर ‘डेली डीटीएच धमाल’ लकी ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट में भाग ले सकेंगे। चूंकि इसके लिये कोई न्‍यूनतम ऑर्डर वैल्‍यू नहीं है, इसलिये पेटीएम ऐप के माध्‍यम से अपना डीटीएच रिचार्ज कराने वाले यूजर्स लकी  ड्रॉ में भाग ले सकेंगे। भाग्‍यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा रोजाना होगी।

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान मचा रहा धमाल, केवल 151 रुपये में दे रहा ढेर सारा डेटा

पेटीएम पर डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करना आसान है और यह ग्राहकों को भुगतान का सुगम अनुभव देता है, क्‍योंकि इसमें 2-स्‍टेप इंस्‍टेन्‍ट रिचार्जेस और प्‍लान खत्‍म होने के सही समय पर रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स हैं। पेटीएम अपने यूजर्स को भुगतान के लिये अपना पसंदीदा तरीका चुनने की सुविधा भी देती है, जैसे पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्‍टपेड (बीएनपीएल), डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग।

paytm cashback offer

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद Flipkart पर सेल में आएगा Nothing Phone (1)

पेटीएम के प्रवक्‍ता ने कहा, “लाखों यूजर्स अपने डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करने के लिये पेटीएम का इस्‍तेमाल करते हैं और आईपीएल का मौजूदा सीजन ध्‍यान में रखकर हम ‘डेली डीटीएच धमाल’ लकी ड्रॉ से अपने यूजर्स के साथ रोमांच साझा करते हुए बहुत खुश हैं। आसान 2-स्‍टेप इंस्‍टैन्‍ट रिचार्ज के साथ हम अपने यूजर्स की सुविधा के लिये भुगतान की व्‍यापक किस्‍मों की पेशकश भी करते हैं।”

पेटीएम ऐप का इस्‍तेमाल कर यूजर्स विभिन्‍न कैटेगरीज में बिलों का भुगतान और रिचार्जेस कर सकते हैं, जैसे बिजली बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग, मेट्रो कार्ड, मोबाइल, ब्रॉडबैण्‍ड एवं डीटीएच, केबल टीवी, किराये का भुगतान, और क्रेडिट कार्ड बिल्‍स। यूजर्स दूसरी वित्‍तीय सेवाओं जैसे एलआईसी/ बीमा के प्रीमियम का भुगतान, लोन का भुगतान, आदि के लिये भी भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आज से सेल में आ गए हैं नए OnePlus Nord Buds, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo