पेंटल पेंटा T-पैड WS1001Q टू-इन-वन टैबलेट लॉन्च

पेंटल पेंटा T-पैड WS1001Q टू-इन-वन टैबलेट लॉन्च
HIGHLIGHTS

इसे इनबिल्ट 3G सिम सपोर्ट और अलग से अटैच किये जा सकने वाले कीबोर्ड (ट्रैकपैड के साथ) सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी पेंटल ने बाज़ार में अपना नया टू-इन-वन टैबलेट पेंटा T-पैड WS1001Q पेश किया है. कंपनी ने अपने इस टू-इन-वन टैबलेट की कीमत Rs. 10,999 रखी है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज से ख़रीदा जा सकता है.

इस टैबलेट के खासियत है कि, इसे इनबिल्ट 3G सिम सपोर्ट और अलग से अटैच किये जा सकने वाले कीबोर्ड (ट्रैकपैड के साथ) सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. विंडोज 10 होम के साथ आने वाला यह टैबलेट मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट करता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

पेंटल पेंटा T-पैड WS1001Q टू-इन-वन टैबलेट के अन्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 10.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है और यह एक IPS 10-पॉइंट कैपेसिटिव टच डिस्प्ले है. इस टैबलेट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. टैबलेट में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट मौजूद है, जिसका मतलब है कि स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस क्वाड-कोर इंटेल एटम X5 प्रोसेसर के साथ ही 2GB रैम के साथ पेश की गई है. इसमें ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5300 GPU भी मौजूद है.

वहीँ अगर कैमरे के बारे में बात करें तो इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह टैबलेट 7000mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, 1 x USB 3.0 स्लॉट, मिनी HDMI जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पेंटल पेंटा T-पैड WS1001Q टू-इन-वन डिवाइस ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा.

इसे भी देखें: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा HTC 10 स्मार्टफ़ोन

इसे भी देखें: मिज़ू M3 स्मार्टफ़ोन TENNA पर आया नज़र

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo