इसमें 20-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 3840×2560 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें इंटेल कोर की पांचवी पीढ़ी i5 प्रोसेसर और 8GB की रैम मौजूद है. यह टैबलेट 256GB की साटा स्टोरेज से लैस है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता पैनासोनिक ने अपना नया टैबलेट टफपैड FZ-Y1 लॉन्च किया है. यह विश्व का पहला 4K डिसप्ले वाला टैबलेट है. यह डिवाइस काफी स्लिम और स्मूथ है. इसकी कीमत Rs. 2,40,000 रखी गई है. पैनासोनिक टफपैड FZ-Y1 टैबलेट के साथ तीन साल की वारंटी उपलब्ध होगी.
अगर इस टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 20-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 3840×2560 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें इंटेल कोर की पांचवी पीढ़ी i5 प्रोसेसर और 8GB की रैम मौजूद है. यह टैबलेट 256GB की साटा स्टोरेज से लैस है.
पैनासोनिक टफपैड FZ-Y1 टैबलेट में 12.5MAM की स्लिम बॉडी है और डिवाइस का वजन का वजन 2.41 किलोग्राम है. इसमें वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट कैमरे की सुविधा भी उपलब्ध है. यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 3.0 पोर्ट, SDXC कार्ड स्लॉट, हेडफोन जैक दिए गए हैं. इसके अलावा टैबलेट में लैन पोर्ट, HDMI 2.0 पोर्ट और मिनी डिसप्ले पोर्ट उपलब्ध है. साथ ही यह टैबलेट ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट करता है.