पैनासोनिक टफपैड FZ-A2 टैबलेट पेश, 10.1-इंच की डिस्प्ले से लैस

पैनासोनिक टफपैड FZ-A2 टैबलेट पेश, 10.1-इंच की डिस्प्ले से लैस
HIGHLIGHTS

पैनासोनिक टफपैड FZ-A2 टैबलेट डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और यह IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

पैनासोनिक ने अपने नए टैबलेट टफपैड FZ-A2 को पेश किया है. इस टैबलेट की कीमत 939 GBP (लगभग Rs. 89,400) रखी गई है. यह टैबलेट फ़िलहाल तो US में पेश किया गया है और यह जुलाई महीने से US में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

 पैनासोनिक टफपैड FZ-A2 टैबलेट के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 10.1-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है. यह डिवाइस 1.44GHz इंटेल एटम x5-Z8550 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें इंटेल HD ग्राफ़िक्स 400 भी मौजूद है. इस डिवाइस में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही यह टैबलेट 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में 4G LTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट और एक HDMI पोर्ट भी दिया गया है. टैबलेट डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और यह IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यह 16.4mm पतला है और इसका वजन 880 ग्राम है.

इसे भी देखें: हुवावे हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन 22 जून को हो सकता है भारत में लॉन्च

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन पेगासुस 3 स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo