पैनासोनिक लुमिक्स GH5 मिररलेस कैमरा CES 2017 में पेश

पैनासोनिक लुमिक्स GH5 मिररलेस कैमरा CES 2017 में पेश
HIGHLIGHTS

पैनासोनिक ने अपना नया फ्लैगशिप कैमरा CES 2017 में पेश किया गया है. इस कैमरा का नाम है लुमिक्स GH5 और ये कैमरा माइक्रो फोर थर्ड सिस्टम पर आधारित है.

पैनासोनिक ने अपना नया फ्लैगशिप कैमरा CES 2017 में पेश किया गया है. इस कैमरा का नाम है लुमिक्स GH5 और ये कैमरा माइक्रो फोर थर्ड सिस्टम पर आधारित है. इस कैमरा की कीमत 1999.99 डॉलर है. बता दें कि ये कैमरा आपको मार्च 2017 से मिलना शुरू हो जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

पैनासोनिक लुमिक्स GH5 कैमरा में एक मैग्नीशियम एलाय डाई-कास्ट फ्रंट और रियर पैनल दिया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये कैमरा डस्ट और फ्रीजप्रूफ है. कैमरा डबल SD मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आया है. इसके अलावा इसमें लार्ज लाइव व्यू फाइंडर और 3.2-इंच की फ्री एंगल रियर स्क्रीन भी दी गई है. जिसके आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है और इसकी रेजोल्यूशन 1620K-डॉट हाई रेजोल्यूशन है.

कैमरा में आपको एक नया डिजिटल लाइव MOS सेंसर भी दिया गया है जो कैमरा की पिक्सेल काउंट को लगभग 25% तक बढ़ा देता है. और इसमें एक नया इमेज सेंसर वीनस इंजन भी दिया गया है. इसके साथ साथ कैमरा में मल्टी-पिक्सेल लुमिनांस जनरेशन भी दिया गया है. साथ ही इसमें इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग, तीन डायमेंशन कलर कण्ट्रोल, और हाई प्रिसिशन मल्टी प्रोसेस NR भी दिया गया है.

कैमरा एक फोकस स्टैकिंग फंक्शन के साथ आया है जो यूजर्स को इस बात की अनुमति देता है कि आप इससे कई इमेज एक ही फ्रेम में ले सकते हैं जिसका फोकस पॉइंट अलग अलग हो. इसके साथ ही आप इस कैमरा के माध्यम से 6K फोटो 30fps और 4K फोटो 60fps पर ले सकते हैं. इस डिवाइस में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिल रहा है.

इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट

इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:  Moto G Turbo अमेज़न पर 9,725/- रूपये में खरीदें

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo