digit zero1 awards

पैनासोनिक लुमिक्स जी7 एवं लुमिक्स जी85 4के वीडियो के क्षेत्र में नई क्रांति ला रहे हैं

पैनासोनिक लुमिक्स जी7 एवं लुमिक्स जी85 4के वीडियो के क्षेत्र में नई क्रांति ला रहे हैं
HIGHLIGHTS

दोनों माॅडलों में माईक इनपुट जैक 3.5 मिमी, पोस्ट फोकस और जेब्रा पैटर्न द्वारा कंट्रोलिंग एक्सपोज़र।

4के क्रांति लाते हुए आज पैनासोनिक इंडिया ने डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस (डीएसएलएम) श्रेणी में नया लुमिक्स जी7 और जी85 लाॅन्च किया। इनका डिज़ाईन फिल्मिंग, यूट्यूब और स्टिल फोटोग्राफी के लिए क्वालिटी वीडियो की जरूरत को पूरा करने के लिए किया गया है। ये लाईटवेट कैमरा 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग एवं एडिटिंग क्षमताओं से सुसज्जित हैं।

लुमिक्स जी85 में मजबूत डिज़ाईन है, जो स्प्लैश एवं डस्टप्रूफ है। लुमिक्स जी85 में ड्युअल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन एवं फोकस स्टैकिंग क्षमता है, जिसके द्वारा ग्राहक कैमरा के पोस्ट फोकस फंक्शन द्वारा खींची गई विभिन्न इमेजेस को मिलाकर शूटिंग के बाद फील्ड की डेप्थ एडजस्ट कर सकता है। इसका विकास 4के क्वालिटी में फिल्ममेकिंग और फोटोग्राफी के उद्देश्य से किया गया है। इसका वजन 435 ग्राम (केवल बाॅडी) है तथा यह यात्रा, ट्रैकिंग, वाईल्डलाईफ एवं एडवेंचर आदि में ले जाने के लिए बहुत ही आसान है। 

Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

लुमिक्स जी7 का वजन केवल 360 ग्राम (केवल बाॅडी) है तथा यह यूट्यूब देखने वालों, फिल्म निर्माताओं तथा वीडियोग्राफर्स को एडिटिंग का सुगम अनुभव प्रदान करता है। यह माॅडल हाई मोबिलिटी के बावजूद हाई रिज़ाॅल्यूशन वीडियो रिकाॅर्ड करने में समर्थ है।

ये कैमरा माॅडल देश के सभी पैनासाेिनक स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। लुमिक्स जी85 72,990 रु. में मिलगेा तथा लुमिक्स जी7 53,990 रु. में मिलेगा। लुमिक्स जी7 1442मिमी+45150 मिमी. ड्युअल किट विकल्प के साथ 58,990 रु. में आएगा।

श्री गौरव घवरी, प्राडे क्ट हेड- डिजिटल इमेजिंग, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘नया लुमिक्स जी7 एवं जी85 नए युग के वीडियोग्राफर और फोटोग्राफरों पर केन्द्रित है, जो काफी मोबाइल रहते हैं, तथा 4के क्रांति में शामिल होना चाहते हैं। सभी डीएसएलएम प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किए गए ये कैमरे प्रोफेशनल, 4के क्वालिटी की फोटोग्राफी  और वीडियाग्राफी प्रदान करते हैं, जो जिंदगी के पलों को हसीन यादों में बदल देते हैं। ड्युअल इमेज़ स्टेबिलाइजेशन एवं फोकस स्टैकिंग फंक्शन के साथ इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी और काॅम्पैक्ट फाॅर्म पोस्ट फोकस के साथ विभिन्न इमेजेस को मिलाकर शूटिंग के बाद फील्ड की डेप्थ एडजस्ट करने में समर्थ बनाती है। डीएसएलएम सेगमटें में परिवर्तन लाने वाली लुमिक्स जी सीरीज़ के लिए भारत में अपार संभावनाएं हैं।’’

लुमिक्स डीएमसी – जी85केजीडब्लू-के

पैनासोनिक की लुमिक्स जी85 में नया मजबूत डिज़ाईन का डीएसएलएम (डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस) कैमरा है, जिसमें फ्रंट संरचना मैग्नीशियम अलाॅय फुल डाईकास्ट फ्रंट फ्रेम की बनी है। लुमिक्स जी सीरीज़ के यह नए सदस्य स्प्लैश/डस्टप्रूफ हैं और हर ज्वाईंट, डायल एवं बटन पर सील किए हुए हैं। इनमें लगभग 1.48एक्स/0.74एक्स (35 मिमी कैमरा के तुल्य) मैग्निफिकेशन क्षमता एवं 2360क-े डाॅट हाई रिज़ाॅल्यूशन के साथ एक ओलेड एलवीएफ (लाईव व्यू फाईंडर) है। फ्री-एगं ल 3.0 इंच लार्ज, लगभग 100 प्रतिशत फील्ड आॅफ व्यू के साथ लगभग 1040क-े डाॅट टच-कंट्रोल माॅनिटर हाई एवं लो एंगल्स में शूटिंग को बहुत आसान बनाता है।

लो पास फिल्टर एवं नए वीनस इंजन के साथ 16 मेगापिक्सल का डिजिटल लाईव एमओएस सेंसर हाई काॅन्ट्रैस्ट के साथ डिटेल में क्रिस्प, हाई रिजा़ॅल्यूशन इमेज, उत्तम कलर रिप्रोडकशन एवं मैक्स. आईएसओ 25600 हाई सेंसिटिविटी प्राप्त करने में मदद करता है। लुमिक्स जी85 एमपी4 में 30पी/25पी (50 फुट एरिया), 20 पी (60 फुट एरिया) और 24 पी में 3840×2160 में स्मूथ, हाई रिज़ाॅल्यूशन 4के वीडियो रिकाॅर्ड करता है। लुमिक्स जी85 वीडियो रिकाॅर्ड करते हुए एक साथ एचडीएमआई द्वारा एक्सटर्नल माॅनिटर/रिकाॅर्डर के रियल टाईम इमेज आउटपुट में सक्षम है। लुमिक्स जी85 में नया 5 एक्सिस ड्युअल आई.एस. (इमेज स्टेब्लाईज़र) है, जिसमें उन्नत एवं प्रभावशाली और शक्तिशाली ब्लरिगं सप्रेशन है। इसमें पाचं सेकंड में अधिकतम 150 फ्रेम एडजस्ट हो सकती हैं तथा डिज़ाईन किया गया फ्रेम सेव किया जा सकता है। इसके अलावा कैमरा में अधिक चमकदार पिक्सल चुनकर इमेजेस को सिंथेसाईज़ करने के अलावा लाईट कोम्पोजीशन फंक्शन और 4के फोटो मोड का एक नया विकल्प समाहित है। इसके द्वारा कैमरा में अधिक फायरवक्र्स या नाईट सीन्स के की विभिन्न स्थितियों की इमेज भी बहुत खूबसूरती से ली जा सकती है।

नया इंटीग्रेट किया गया फाके स स्टैकिंग फंक्शन ग्राहकों को कैमरा के पास फोकस फंक्शन द्वारा शूट की गई विभिन्न इमेज से मिलाकर शूटिंग के बाद फील्ड की डेप्थ एडजस्ट करने में समर्थ बनाता है। यह कैमरा वीडियो रिकाॅर्डिंग में 4के लाईव क्राॅपिंग संभव बनाता है, जिससे वीडियो रिकाॅर्डिंग में स्टेबल पैनिंग या जूमिंग संभव बनती है। पैनिंग शामिलॅट्स में ग्राहक प्रारंभ में व्यूईंग एंगल निर्धारित कर सकते हैं और बिना कोई विशेष उपकरण का इस्तेमाल किए स्मूथ पैनिंग प्राप्त कर सकते हैं। यह कैमरा ज्यादा क्रिस्प है और हाई रिजा़ॅल्यूशन इमेज प्रदान करता है, जिनमें अन्य विषेशताएं जैसे कैमरा में राॅ डेटा डेवलपमटें, मल्टिपल एक्सपोजर, टाईम लाॅप्स शामिलॅट/स्टाॅप मोशन एनिमेशन  शामिल हैं।

लुमिक्स डीएमसी-जी7केजी डब्लू-के

लुमिक्स जी7 25पी (50 फुट) या 24 पी में एमपी4 में 3840×2160 में स्मूथ, हाई रिजा़ॅल्यूशन क्यूएफएचडी 4के वीडियो रिकाॅर्ड कर सकता है। 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग परफाॅर्मेंस के साथ ग्राहक 8 मेगापिक्सल के तुल्य रिजा़ॅल्यूशन द्वारा 30 एफपीएस में गतिशील फोटो भी खीचं सकते हैं। डीएमसी-जी7 में 16 मेगापिक्सल का डिजिटल लाईव एमआऐ स सेंसर है, जो कम से कम न्वाईज़ के साथ हाई रिज़ाॅल्यूषन एवं हाई सेिंसटिविटी इमेज रिकाॅर्डिंग करता है। क्वाडकोर सीपीयू के साथ इमेज प्रोसेसर वीनस इंजन हाई स्पीड सिग्नल प्रोसेसिगं करता है, जिससे 8 एफपीएस (एएफएस)/ 6 एफपीस (एएफसी) में तेजी से गतिशील सब्जेक्ट्स भी कैप्चर हो जाते हैं। बेहतर न्वाईज़ रिडकशन सिस्टम के साथ डीएमसी-जी7 अधिकतम आईएसओ 25600 में शूटिंग संभव बनाता है। स्टेटिक टाईप टच कंट्राले सिस्टम के साथ 3 ईंच फ्री एंगल रियर माॅनिटर 1040क-े डाॅट हाई रिजा़ॅल्यूशन के साथ लगभग 100 प्रतिशत फील्ड आॅफ व्यू प्रदान करता है।

कंट्रालेबिलिटी बढ़ाने के लिए लुमिक्स जी7 में ड्राईव मोड डायल एवं फ्रंट/रियर डायल लुमिक्स जी कैमरों में पहली बार प्रयागे किए गए हैं। ड्राईव मोड डायल द्वारा 4के फोटो मोड तेजी से एक्टिवेट हो जाता है। इस कैमरा में अन्य विशेषताएं जैसे वाई-फाई, 3.5 मिमी माईक्रोफ़ोन साॅकेट द्वारा स्मार्टफोंस के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी, फोकस पीकिंग, 22 फिल्टर्स के साथ क्रिएटिव कंट्राले , टाईम लैप्स शामिलॅट/स्टाप मोशन  एनीमेशन आदि शामिल हैं।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

बेहतरीन क्षमताओं के साथ लुमिक्स जी7 एवं लुमिक्स जी85 किफायती मूल्य में 4के कैमरा चाहने वाले नए एवं प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए बहुत उपयोगी है।

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo