पैनासोनिक ने बाज़ार में अपने नए प्यूरीफ़ायर्स पेश किये हैं इन्हें इस तरह से डिजाईन किया गया है कि यह 283 Sq. से लेकर 452 sq फीट के कैमरे को पूरी तरह से कवर कर सकते हैं.
पैनासोनिक ने अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए 7 नए एयर प्यूरीफ़ायर पेश किये हैं. कंपनी का कहना है कि यह घर के अंदर से बुरी हवा को दूर करने के पर्पस से डिजाईन किये गए हैं.
अगर इनकी कीमत पर नज़र डालें तो आपको बता दें कि ये आपको Rs. 11,995 से Rs. 34,995 तक में मिल जायेंगे. और अगर अलग अलग इनकी कीमत के बारे में जानें तो ऑरेंज आपको Rs. 11,995 में मिल जाएगा, इसके बाद आपको Turquoise Rs. 16,995 में मिलेगा, सिल्वर आपको Rs. 20,995 में मिलेगा, फ्लावर आपको Rs. 21,995 में मिलेगा, लाइट ब्लू आपको Rs. 27,995 में मिलेगा, O-ब्लू आपको Rs. 33,995 में मिलेगा और C-गोल्ड आपको Rs. 34,995 में मिल जाएगा.
इन सभी मॉडल्स को नैनोटेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. जो आपको आपके घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में आपकी मदद करती है. इसके अलावा Econavi तकनीकी का भी इसमें इस्तेमाल किया गया है. इसे काम करने में मदद करता है.
इन्हें इस तरह से डिजाईन किया गया है कि यह 283 Sq. से लेकर 452 sq फीट के कैमरे को पूरी तरह से कवर कर सकते हैं.