PAN कार्ड से कोई और तो नहीं उठा रहा फायदा, इस तरह चेक करें पैन की हिस्ट्री

Updated on 24-Feb-2022
HIGHLIGHTS

PAN कार्ड की हिस्ट्री ऐसे चेक करें

आसान स्टेप्स से चेक करें पैन कार्ड की हिस्ट्री

सिबिल स्कोर चेक करें ऐसे

PAN कार्ड आजकल बैंक या कहें फाइनेंशियल कामों के लिए सबसे काम का डॉकयुमेंट है जिसकी ज़रूरत हमें बैंक अकाउंट खुलवाने के अलावा, लोन लेने, प्रॉपर्टी खरीदने, इनकम टैक्स फाइल करने जैसे बहुत से कामों के लिए पड़ती है। हालांकि, हाल ही में पैन कार्ड (PAN card) से जुड़े कई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। फ्रॉडस्टर्स इसका गलत उपयोग कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां किसी ओर के पैन (PAN) कार्ड पर किसी दूसरे व्यक्ति को लोन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन बाजार में हो रही है अभूतपूर्व वृद्धि, 2026 तक इंडिया हासिल कर लेगा ये बड़ा आंकड़ा

इस तरह के मामलों से बचने के लिए यूजर्स को पैन कार्ड की हिस्ट्री (PAN Card History) चेक करते रहनी चाहिए। इसके आपको पता रहेगा कि कोई व्यक्ति आपके पैन कार्ड (PAN Card) का उपयोग तो नहीं कर रखा है। चलिए जानते हैं आसानी से घर बैठे कैसे अपने पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करें…

  • पैन कार्ड (PAN Card) की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले सीबील पोर्टल https://www.cibil.com/ पर क्लिक करें।
  • यहां सब्स्क्रिप्शन प्लान चुनकर DOB, मोबाइल नंबर और अपना ईमेल एड्रेस भरें।
  • इसके बाद अपना पासवर्ड क्रिएट करें।
  • अब इनकम टैक्स ID (Income Tax ID) बनाएं और पैन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद सवालों के जवाब दें।
  • इसके बाद पूरी पेमेंट करें।
  • इसके बाद आपने अकाउंट की तरफ बढ़ें।
  • अब दोबारा से ID और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको डीटेल भरनी हैं।
  • अब आपको अपना सिबील स्कोर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: क्या भारत से सिमट रहा है Vodafone का वर्चस्व, देखें Airtel क्यूँ है सबसे ज्यादा खुश

अगर आपको अपने पैन कार्ड की History में कुछ गड़बड़ी दिखती है तो जल्द से जल्द इसकी शिकायत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :