PAN कार्ड आजकल बैंक या कहें फाइनेंशियल कामों के लिए सबसे काम का डॉकयुमेंट है जिसकी ज़रूरत हमें बैंक अकाउंट खुलवाने के अलावा, लोन लेने, प्रॉपर्टी खरीदने, इनकम टैक्स फाइल करने जैसे बहुत से कामों के लिए पड़ती है। हालांकि, हाल ही में पैन कार्ड (PAN card) से जुड़े कई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। फ्रॉडस्टर्स इसका गलत उपयोग कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां किसी ओर के पैन (PAN) कार्ड पर किसी दूसरे व्यक्ति को लोन दिया गया है।
इस तरह के मामलों से बचने के लिए यूजर्स को पैन कार्ड की हिस्ट्री (PAN Card History) चेक करते रहनी चाहिए। इसके आपको पता रहेगा कि कोई व्यक्ति आपके पैन कार्ड (PAN Card) का उपयोग तो नहीं कर रखा है। चलिए जानते हैं आसानी से घर बैठे कैसे अपने पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करें…
पैन कार्ड (PAN Card) की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले सीबील पोर्टल https://www.cibil.com/ पर क्लिक करें।
यहां सब्स्क्रिप्शन प्लान चुनकर DOB, मोबाइल नंबर और अपना ईमेल एड्रेस भरें।
इसके बाद अपना पासवर्ड क्रिएट करें।
अब इनकम टैक्स ID (Income Tax ID) बनाएं और पैन नंबर दर्ज करें।
इसके बाद सवालों के जवाब दें।
इसके बाद पूरी पेमेंट करें।
इसके बाद आपने अकाउंट की तरफ बढ़ें।
अब दोबारा से ID और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉग इन करें।