QR Code वाले PAN Card को सरकार की मंजूरी, ऐसे होगा डायरेक्ट फायदा
PAN 2.0 Project को सरकार से मंजूरी मिल गई है।
आपका PAN कार्ड और भी स्मार्ट, तेज और पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
PAN 2.0 वर्तमान PAN/TAN ईकोसिस्टम का एक अपग्रेडेड वर्जन है।
पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में काम करता है। चाहे वह टैक्स भरना हो या बैंक अकाउंट खोलना, यह हर सरकारी कामों में बेहद जरूरी होता है। कल्पना करें कि अगर आपका PAN कार्ड और भी स्मार्ट, तेज और पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाए तो, बिल्कुल यही योजना सरकार ने नए PAN 2.0 Project के साथ बनाई है।
हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘कैबिनेट कमिटी ऑन ईकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA)’ ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिसका बजट 1,435 करोड़ रुपए है। यह टैक्स संबंधी सेवाओं को और ज्यादा एफ़िशिएन्ट और हर किसी के लिए पहुँच योग्य बनाने के लिए एक बड़ा कदम है।
PAN 2.0 क्या है?
PAN 2.0 वर्तमान PAN/TAN ईकोसिस्टम का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे टैक्स भरने वालों के लिए डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। यह एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका लक्ष्य, टैक्स भरने वालों की रजिस्ट्रेशन सेवाओं जिस तरह काम करती हैं उनमें बदलाव करना है। PAN 2.0 के साथ मूल और अतिरिक्त पैन-संबंधी गतिविधियों, जैसे पैन वैलिडेशन सेवाओं आदि में टेक-ड्रिवन ट्रांसफॉर्मेशन होगा।
ऐसे होगा डायरेक्ट फायदा
PAN 2.0 प्रोजेक्ट टैक्स भरने वालों को कई लाभ देगा, जो इसे न केवल एक अपग्रेड बनाएगा बल्कि यह डिजिटल इंडिया आंदोलन में एक बड़ा कदम होगा।
- सेवाओं में रफ्तार: नया PAN/TAN कार्ड अप्लाई करने या उसे अपडेट करने के दौरान ज्यादा फास्ट और बेहतर सर्विस क्वालिटी की उम्मीद है।
- कंसिसटेंसी और एक्यूरेसी: यह “सिंगल सोर्स ऑफ ट्रुथ” की तरह काम करेगा, यानि आपका डेटा कंसिसटेंट और विश्वसनीय रहेगा।
- ईको-फ्रेंडली और किफायती: यह नई प्रक्रियाँ कागजात के कामों कम कर देंगी, जिससे यह ज्यादा एनवायरनमेंटल-फ्रेंडली और किफायती होगा।
- सिक्योर इंफ्रास्ट्रक्चर: अपग्रेडेड सिस्टम्स के साथ आपका डेटा पहले से ज्यादा सुरक्षित और तेज होगा।
PAN कार्ड्स पर QR कोड
PAN 2.0 की सबसे रोमांचक सुविधाओं में से एक PAN कार्ड्स पर QR कोड्स को पेश करना है। सरकार का लक्ष्य PAN को सरकारी संगठनों के सभी डिजिटल सिस्टम्स में एक कॉमन आइडेंटिफायर बनाना है।
डिजिटल इंडिया को सपोर्ट
PAN 2.0 प्रोजेक्ट PAN को और अधिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इंटीग्रेड करके सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़ें: इंदौर के डीसीपी को करना चाह रहे थे ‘डिजिटल अरेस्ट’, वर्दी में देख ठगों की बोलती बंद, फिर हुआ कुछ ऐसा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile