सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती

Updated on 11-Nov-2024

एक बार फिर से आपको सावधान होने जाने की जरूरत है. पाकिस्तानी हैकर्स भारतीयों को टारगेट कर रहे हैं. इसके लिए वह खतरनाक वायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं. पाकिस्तानी हैकर्स का ग्रुप Transparent Tribe या APT36 जासूसी के लिए खतरनाक मैलवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस मैलवेयर को ElizaRAT कहा जा रहा है. इसका इस्तेमाल करके भारत में कंप्यूटर से खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. साइबर सुरक्षा कंपनी Check Point के रिसचर्स ने सितंबर 2023 से ElizaRAT वायरस पर नजर रख रहे हैं. इसको हर नए अपडेट के साथ काफी एडवांस बनाया जा रहा है.

कैसे होता है डाउनलोड?

आपको बता दें कि ElizaRAT एक तरह का मालवेयर है. इससे किसी यूजर की जानकारी के बिना उसके कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा सकता है. इसको अक्सर फिशिंग अटैक के जरिए फैलाया जाता है. हैकर्स यूजर्स को ऐसे लिंक पर क्लिक करवा देते हैं जो किसी ट्रस्टेड साइट से मिलती-जुलती होती है.

फिर वायरस वाले फाइल उनके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाते हैं. कई बार ऐसे फाइल्स गूगल ड्राइव जैसे क्लाउड प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड कर दिये जाते हैं. जिससे फाइल को लेकर यूजर को कोई शंका ना हो. एक बार फाइल डाउनलोड होने के बाद ElizaRAT विक्टिम के कंप्यूटर पर इंस्टॉल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज

भारतीय कंप्यूटर के लिए खास डिजाइन

इसके बाद हैकर्स दूर से ही इसको कंट्रोल कर सकते हैं. ElizaRAT वायरस यूजर्स की सारी एक्टिविटी हैकर्स को भेजता रहता है. यह प्रोग्राम चेकर करता है कि डिवाइस भारत में है या नहीं. इसके लिए यह टाइम सेटिंग की मदद लेता है. अगर यह भारत के स्टैंडर्ड टाइम से मेल खाता है तो वायरस का मिशन जारी रहता है.

यानी भारतीय कंप्यूटरों को टारगेट करने के लिए इस वायरस को डिजाइन किया गया है. हैकर्स Google, Telegram, और Slack जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर इंफैक्टेड कंप्यूटर से कम्युनिकेट करते हैं. इससे यूजर्स को रेगुलर इंटरनेट ट्रैफिक में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है. इससे बचने के लिए यूजर्स को ऑफिशियल साइट से ही किसी फाइल को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: चोरी तो दूर, फोन को हाथ लगाने की भी नहीं सोचेगा चोर..OnePlus 13 का जबरदस्त फीचर!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :