Pakistan VS New Zealand T20 World Cup Match: कहाँ और कैसे देखें लाइव मैच, फ्री में देखना है तो करें ये काम

Pakistan VS New Zealand T20 World Cup Match: कहाँ और कैसे देखें लाइव मैच, फ्री में देखना है तो करें ये काम
HIGHLIGHTS

आज Pakistan VS New Zealand का T20 World Cup Match होने वाला है

आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप Pak VS NZ के इस T20 World Cup Match को कहाँ देख सकते हैं, साथ ही फ्री में कैसे देख सकते हैं

आपको बात देते है कि आप इंडिया में इस मैच को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान 7:30PM से देख सकते हैं

इंडिया के साथ रविवार को एक ऐतिहासिक जीत के बाद आज T20 World Cup Match में पाकिस्तान की भीड़न्त न्यूज़ीलैंड से होने वाली है। आज Sharjah में इन दोनों ही टीमों के बीच एक कडा मुकाबला होने की संभावना है। आपको बात देते है कि आप इंडिया में इस मैच को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान 7:30PM से देख सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप कैसे इस मैच का आनंद अपने घर पर ही ले सकते हैं, या अगर आप अपने मोबाइल फोन पर इस T20 World Cup Match का आनंद लेना चाहते है तो आपको Disney + hotstar का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा, आप सबसे कम कीमत वाला सब्स्क्रिप्शन भी ले सकते हैं, जिसके बाद आप सभी World Cup T20 matches का आनंद अपने फोन पर फ्री में ले सकते हैं। हालांकि आप ऐसे किसी रिचार्ज प्लान को भी ले सकते हैं जो Disney + hotstar का सब्स्क्रिप्शन मिलता हो। आइए जानते हैं विस्तार से जिसके बाद आप Pak VS NZ के लाइव मैच को फ्री में देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

टीवी केबल पर कैसे और कहाँ देख सकते हैं T20 World Cup Match 

आपको बात देते है कि अगर आपके पास Disney+hotstar का सब्स्क्रिप्शन नही हैं तो केबल टीवी तो जरूर ही होने वाला है, हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपके प्लान में स्पोर्ट्स पैक जरूर हो। अगर ऐसा नहीं है तो आप एक भी मैच को देख नहीं पाएंगे। आप PAK VS NZ का लाइव मैच देखने के लिए Star Sports1, Star Sports1 HD, Star Sports1 Hindi और Star Sports1 HD Hindi पर जा सकते हैं। यहाँ आपको आसानी से यह मैच देखने को मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

T20 World Cup 2021 को भारत में कैसे ऑनलाइन देखें (How to watch T20 World Cup 2021 in India)

T20 World Cup मैच भारतीय समय के हिसाब से 3:30pm या 7:30pm IST शुरू होगा। यह 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग वाला ही समय है जिसे UAE में खेला गया था। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

IPL की ही तरह 2021 T20 World Cup को Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) पर एक्सक्लूसिव तौर पर लाइव किया जाएगा। आप ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल्स तक को Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) पर देख सकते हैं। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल 

how to watch world cup online

बेशक, इसके लिए आपको Disney+ Hotstar सब्स्क्रिप्शन चाहिए होगा। अगर आपके पास सब्स्क्रिप्शन नहीं है तो 2021 T20 World Cup देखने के लिए आपको इसका सब्स्क्रिप्शन लेना होगा। Disney+ Hotstar अब स्पोर्ट्स के लिए पहले से और महंगा हो गया है। Disney+ Hotstar Mobile एनुअल प्लान के लिए अब Rs 499 देने होंगे। हालांकि, अगर आप 2021 T20 World Cup को अपने फोन पर नहीं देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा और खर्चा करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

अगर आप अपने TV या लैपटॉप पर मैच देखना चाह रहे हैं तो आपको Disney+ Hotstar Super प्लान लेना होगा जो एक साल के लिए Rs 899 की कीमत में आता है। आपको Disney+ Hotstar Premium लेने के लिए साल के Rs 1,499 देने की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि 2021 T20 World Cup को 4K में ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा। हालांकि, अगर आप चार डिवाइसेज़ पर एक साथ स्ट्रीमिंग करना चाह रहे हैं तो Premium सब्स्क्रिप्शन के लिए जाना होगा। 2021 T20 World Cup मैच को स्टार इंडिया के कई चैनल्स Star Sports Hindi, Star Sports Tamil, Star Sports Telugu, और Star Sports Kannada पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हर भाषा के चैनल पर उन्हीं भाषाओं में कमेंटरी भी उपलब्ध होगी। इसे भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?

YouTube video player

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo