OYO को लेकर बदल गया नियम, अनमैरिड कपल का रुकना हुआ मुश्किल, क्या पटना, लखनऊ, दिल्ली में भी बदला Rule?

OYO को लेकर बदल गया नियम, अनमैरिड कपल का रुकना हुआ मुश्किल, क्या पटना, लखनऊ, दिल्ली में भी बदला Rule?

OYO ने एक नई पॉलिसी पेश की है. इससे होटल अनमैरिड कपल्स को चेक-इन करने से मना कर सकते हैं. यानी इससे अनमैरिड कपल OYO के रूम में नहीं रूक सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह पॉलिसी फिलहाल उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू हो गई है. लेकिन, आने वाले समय में बाकी जगहों पर भी कंपनी यह पॉलिसी लागू कर सकती है.

कंपनी ने कहा है कि इस पॉलिसी का मकसद “स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता” के साथ तालमेल बिठाना है. संशोधित गाइडलाइन्स के तहत, OYO के होटल में ठहरने की बुकिंग करने वाले कपल्स को चेक-इन के समय अपने रिलेशनशिप का वैलिड प्रूफ पेश करना होगा. यूजर अगर ऑनलाइन भी बुकिंग करता है तो उसको वैलिड प्रूफ दिखाना होगा.

क्यों लिया गया यह फैसला?

होटल प्रूफ के आधार पर बुकिंग रिजेक्ट कर सकते हैं. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है. यह फैसला खासतौर मेरठ में सिविल सोसाइटी ग्रुप्स और रेजिडेंट्स की प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है. मेरठ शहर में OYO से अनमैरिड कपल्स के होटलों में चेक इन करने से संबंधित चिंताओं को दूर करने का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!

कंपनी ने यह भी जोर दिया कि पॉलिसी की समय-समय पर इसके इम्पैक्ट और फीडबैक के आधार पर समीक्षा की जाएगी. नई पॉलिसी को OYO के उस ब्रॉडर प्रोग्राम का हिस्सा भी माना जा रहा है जिसमें कंपनी अपने आपको परिवारों, छात्रों, व्यावसायिक ट्रैवलर्स , धार्मिक समूहों और सोलो एडवेंचरस के लिए एक ब्रांड के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है.

दिल्ली-NCR समेत दूसरे शहरों में असर?

अब बात करते हैं क्या इसका असर बाकी शहरों जैसे पटना, लखनऊ, दिल्ली में देखने को मिलेगा? यह योजना फिलहाल मेरठ में लागू की गई है. हालांकि, बाकी जगहों पर जमीनी स्तर पर फीडबैक के आधार पर इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा. फिलहाल अनमैरिड कपल्स बाकी शहरों में बिना किसी रिलेशनशिप वैलिड प्रूफ के OYO में रूक सकते हैं.

लेकिन, आने वाले समय में कंपनी की पॉलिसी दूसरे शहरों में भी लागू हो सकती है. जिससे उन शहरों में भी रिलेशनशिप वैलिड प्रूफ के बाद ही होटल में कपल्स को ठहरने दिया जाएगा. OYO का मकसद कस्टमर लॉयल्टी को बढ़ाना और लंबे समय तक स्टे को प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio की हवा टाइट करने आ रहा है Vi का 5G नेटवर्क! काफी सस्ते होंगे प्लान, 75 शहरों में लॉन्च की तैयारी

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo