ओप्पो भारत में खोलेगा एकल ब्रांड खुदरा स्टोर

ओप्पो भारत में खोलेगा एकल ब्रांड खुदरा स्टोर
HIGHLIGHTS

ओप्पो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के आवेदन को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, जिसके बारे में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है.

भारतीय सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने देश में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने का फैसला किया है. ओप्पो के वैश्विक उपाध्यक्ष और भारत के अध्यक्ष स्काई ली ने कहा कि कंपनी भारतीय उपयोगकर्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के डिवाइस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. ली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसमें हम युवा भारतीय उपयोगकर्ताओं को अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरा फोन उपलब्ध करा रहे हैं और हमारा उद्देश्य है कि हम भारतीय उपयोगकर्ताओं के खासकर सेल्फी अनुभव के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कैमरा दे पाए." 

ओप्पो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के आवेदन को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, जिसके बारे में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है. 

यह खबर एप्पल के लिए अच्छी हो सकती है, क्योंकि एप्पल देश में अपना खुद का खुदरा स्टोर खोलने की कोशिश कर रहा है. 

ली के मुताबिक, भारत, ओप्पो के घरेलू बाजार चीन के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है. 

उन्होंने कहा, "हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवाओं की पेशकश करने के लिए सभी टचपॉइंटों पर उपस्थित होने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे हमें बाजार में सेल्फी विशेषज्ञ और दिग्गज बनने का अवसर मिला है."

ली ने कहा, "हालांकि हम इस स्तर पर एसबीआरटी (एकल ब्रांड खुदरा व्यापार) के तहत निवेश और ओप्पो शोरूम की संख्या का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन हम 2017 के अंत तक 550 सर्विस सेंटर बनाने की योजना बना रहे हैं, ताकि भारत के सभी क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाई जा सके."

ओप्पो के शीर्ष कार्यकारी ने कहा, "हम 200 से ज्यादा ओप्पो शोरूम खोल चुके हैं. भविष्य में ओप्पो शोरुम की संख्या बढ़ाने वाले हैं, ताकि उपभोक्ता हमारे उत्पाद को नजदीक से अनुभव कर सके और उन्हें खरीद सके." 

आईडीसी के मुताबिक, 2016 में ओप्पो को वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड में चौथे स्थान पर रखा गया था. 

इमेज सोर्स 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo