कई तकनीकी कंपनी इस समय Barcelona Spain में हैं, यहाँ इस समय MWC यानि Mobile World Congress 2024 ईवेंट चल रहा है। इस ईवेंट में सभी तकनीकी कंपनी अपने अपने नए स्टफ दिखा रही हैं, इनमें गैजेट और नई नई कूल तकनीकी भी हैं। इसी कारण यह ईवेंट हर साल की लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस ईवेंट में इस साल Oppo ने अपने नए Prototype AR Glasses को दिखाया है जो Voice Assistant के साथ काम करते हैं।
अगर हम इस नए AR Glasses Prototype की बात करें तो Oppo की ओर से इन्हें Oppo Air Glass 3 नाम दिया गया है। आइए अब इसके बारे में कुछ जानकारी लेते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि डिजाइन के मामले में यह नए Oppo Air Glass 3 पारंपरिक चश्मे जैसे ही हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि OPPO चाहता है कि इन्हें आसानी से कोई भी डाल ले।
आपको यहाँ बताते चलें कि इन AR Glasses को पहनकर आप सामने की नजर आ रहे रियल वर्ल्ड व्यू के साथ ही किसी भी डिजिटल कॉन्टेन्ट का भी आनंद एक साथ ले सकते हैं। यानि आप डिजिटल कॉन्टेन्ट को देखते हुए रियल टाइम वर्ल्ड व्यू का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें नेविगेशन के लिए मैप और मैसेज आदि को भी जोड़ा जा सकता है।
अगर आप Oppo Air Glass 3 को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इन्हें अपने Oppo Smartphone के साथ कनेक्ट करना होगा। इसके अलावा आप इस चश्मे के फ्रेम पर दिए गए टच सेन्सर का इस्तेमाल करके इन ग्लासेस को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहाँ यह भी बताते चलें कि लेटेस्ट AR Glasses में Voice Assistant भी है। यह Voice Assistant कंपनी के खुद के Large Language Model (LLM) AndesGPT पर काम करता है। यह वॉयस असिस्टेंट अभी के लिए मात्र चीन के बाजार में ही उपलब्ध है।
Oppo Air Glass 3 का वजन मात्र 50 ग्राम है, इसका मतलब है कि आप आसानी से इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं। यह एक पारंपरिक चश्मे के साथ भी संभव है हालांकि कुछ समय के लिए आपको इसे उतारना ही पड़ता है।