OpenAI का Sora लॉन्च, टेक्स्ट लिखकर लोग बना रहे वीडियो, क्या आपने किया इस्तेमाल?

OpenAI का Sora लॉन्च, टेक्स्ट लिखकर लोग बना रहे वीडियो, क्या आपने किया इस्तेमाल?

अब बस आपको कमांड देना है और वीडियो तैयार. OpenAI ने अपने AI वीडियो जनरेटर प्लेटफॉर्म Sora को लॉन्च कर दिया है. इससे लोग इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. Sora को कंपनी ने कुछ महीनों पहले पेश किया था. अब इसको पब्लिक के लिए जारी कर दिया गया है.

Sora में प्रॉम्ट देने के बाद रियल की तरह दिखने वाले वीडियो तैयार हो जाते हैं. Sora का जापानी में मतलब आकाश होता है. कंपनी ने बताया कि Sora कई कैरेक्टर, स्पेशल टाइप की स्पीड, विषय और पृष्ठभूमि के सटीक विवरण के साथ जटिल सीन को जनरेट करने में सक्षम है. आपको बता दें कि इस साल फरवरी में कंपनी Sora पेश किया था. हालांकि, इसको सेलेक्टेड लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया था.

अब कंपनी इसको ज्यादा लोगों को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवा चुकी है. इससे आप किसी खास सीन के लिए एक प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने प्रॉम्प्ट लिखा अंतरिक्ष में एक बिल्ली डांस कर रही है. Sora इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इसको वीडियो में कन्वर्ट कर देगा.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

1080p तक वीडियो हो सकता है जनरेट

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह मॉडल न केवल यह समझता है कि यूजर ने प्रॉम्प्ट में क्या पूछा है, बल्कि यह भी समझता है कि ये चीजें फिजिकल वर्ल्ड में कैसे मौजूद हैं. Sora से यूजर्स 1080p वीडियो क्वालिटी जनरेट कर सकते हैं. हालांकि, अभी यूजर्स केवल 20 सेकंड तक का वीडियो ही जनरेट कर सकते हैं.

अच्छी बात है कि यूजर्स वीडियो को वाइडस्क्रीन या वर्टिकल फॉर्मेट में बना सकते हैं. कंटेंट को और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए आप बाहर से म्यूजिक फाइल ऐड कर सकते हैं. आपको बता दें कि OpenAI ने Sora कम्युनिटी में दूसरों के कंटेंट तक पहुँचने के लिए एक Recent और Featured टैब भी जोड़ा है.

ChatGPT Plus यूजर्स के लिए उपलब्ध

अभी Sora फ्री में ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. उन्हें 480p क्वालिटी में 50 वीडियो बनाने की सुविधा मिलती है. अगर वे 720p या HD रेज़ोल्यूशन में वीडियो चाहते हैं तो वीडियो के नंबर कम हो जाते हैं. OpenAI का एक नया ChatGPT Pro मॉडल भी है जो 10 गुना यूजफुल, हाई रेज्योलूशन सपोर्ट और ज्यादा समय के लिए क्लिप जनरेट कर सकते हैं.

सिक्योरिटी के लिए कंपनी सभी वीडियो में वॉटरमार्क का इस्तेमाल करेगी. इससे वीडियो से ही पता चल जाएगा उसे Sora की मदद से बनाया गया है. अभी Sora को नए यूजर्स के लिए बंद कर दिया गया है. अगर आपने पहले से इसमें अकाउंट नहीं बनाया था तो आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo