Onward Technologies ने दसॉल्ट का उद्योग समाधान अपनाया

Onward Technologies ने दसॉल्ट का उद्योग समाधान अपनाया
HIGHLIGHTS

इस भागीदारी के माध्यम से Onward Technologies इंजीनियरिंग सेवाओं के साथ ही उद्योग समाधान मुहैया कराने तक अपना विस्तार कर पाएगी.

घरेलू इंजीनियरिंग सेवा कंपनी Onward  Technologies  ने गुरुवार को वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी दसॉल्ट सिस्टम्स के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत कंपनी डासाल्ड के उद्योग समाधान पर आधारित '3D एक्सपीरिएंस' प्लेटफार्म को अपनाएगी. इस भागीदारी के माध्यम से Onward Technologies इंजीनियरिंग सेवाओं के साथ ही उद्योग समाधान मुहैया कराने तक अपना विस्तार कर पाएगी. आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

Onward  Technologies  के प्रबंध निदेशक जिगर मेहता ने एक बयान में कहा, "प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, मैनुफैक्टरिंग इंजीनियरिंग, सिमुलेशन इंजीनियरिंग और पीएल में हमारी विशेषज्ञता के साथ हम डासाल्ट सिस्टम के '3D एक्सपीरिएंस' प्लेटफार्म को अपनाकर अपने मूल्य प्रस्ताव के विस्तार में सक्षम होंगे."

'3एक्सपीरिएंस' प्लेटफार्म में वर्चुअल डिजायन, सिमुलेशन, मैनुफैक्चरिंग और कोलेबोरेशन एप्लिकेशन जैसे फीचर्स है जो डिजिटल एनवायरोनमेंट में उत्पादों, प्रक्रियाओं और आपूर्ति श्रंखला के साथ एकीकृत रुप में काम करता है और वास्तविक समय में निर्माता के सकल व्यवसाय का सकल जायजा मुहैया कराता है.

दसॉल्ट सिस्टम्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सैमसन खाऊ का कहना है, "Onward  (Technologies ) के पास तकनीकी ज्ञान है बाजार में अच्छी पैठ है, जो हमारे ग्राहकों को '3डीएक्सपीरिएंस' प्लेटफार्म को अपनाने में वृद्धि करेगी." आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

इमेज सोर्स 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo