15 जुलाई को Sriharikota में लॉन्च होगा Chandrayaan 2.0, ऐसे देखें LIVE

15 जुलाई को Sriharikota में लॉन्च होगा Chandrayaan 2.0, ऐसे देखें LIVE
HIGHLIGHTS

4 जुलाई से शुरू रेजिस्ट्रेशन्स

Sriharikota में लॉन्च होगा Chandrayaan 2

Chandrayaan 2 Sriharikota स्थित ISRO के Satish Dhawan Space Centre पर 15 जुलाई 2019 को 2.51 am पर लॉन्च किया जायेगा। Chandrayaan 2 mission को लाइव देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई 12 am से शुरू हो जायेंगे। Rocket Space Theme Park, Sriharikota में हो रहे इस ISRO Chandrayaan 2 launch live को भारतीय देखे सकते हैं।

ISRO के मुताबिक GSLV MKIII-M1 / Chandrayaan-2 mission के लॉन्च को लाइव देखने के लिए Online registration process 4 जुलाई 12:00 am से शुरू हो जायेगा। इस तरह पिछले दो लॉन्च की तरह ही Sriharikota के इस Chandrayaan 2 launch को  भी आप आसानी से देख पायंगे।

ISRO द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकी है। रेडियो फ्रीक्वेंसी को भी चेक कर लिया जा चुका है। Chandrayaan 2 spacecraft GSLV लॉन्चर के साथ इंटीग्रेट करने की तैयारी भी की जा रही है।

आख़िर क्या है ये चंद्रयान-2?

आपको बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का यह चंद्रयान-2 भारत का दूसरा चंद्र मिशन है। इसमें पहली बार भारत चंद्रमा की सतह पर लैंडर और रोवर उतारेगा। वहां पर चंद्रयान-2 चंद्रमा की सतह, वातावरण, विकिरण और तापमान का अध्ययन करेगा। आपको बता दें कि वैज्ञानिकों को इसे तैयार करने में करीब 11 साल का समय लग गया। इससे पहले इसरो चंद्रयान-1 भी लॉन्च कर चुका है। 

ISRO Chandrayaan 2 Launch Live के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ISRO Chandrayaan 2 Launch को लाइव देखने के लिए इसरो एक लिंक उपलब्ध कराएगा। यह लिंक पहले Satish Dhawan Space Centre (SDSC) website पर उपलब्ध कराया गया था लेकिन ISRO ने इसे साइट से हटा दिया है। वहीँ यह लिंक SDSC website पर 4 जुलाई 2019 को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

  • लाइव लॉन्च के लिए आपको SDSC SHAR, आधिकारिक साइट पर जाकर आपको microsite पर जाना होगा
  • आपको इसके बाद अपना वैलिड email address देकर इसे वेरिफाइड कराना होगा जिससे ISRO launch live देखने के लिए प्रोसेस की शुरुआत की जाएगी
  • आपको अपनी ज़रूरी जानकारी जैसे नाम, institute, number of people visiting, mode of transport और गाड़ी का नम्बर भेजना होगा
  • आपकी कांटेक्ट डीटेल्स लेकर आपको TERMS & CONDITIONS को स्वीकार करना होगा
  • आखिरी में आपको capcha verification देना होगा
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo