Bollywood के इस सितारे को Online KYC Scam में लगा 1.5 लाख का चूना, अपने आप को कैसे बचाएं | Tech News

Updated on 11-Oct-2023
HIGHLIGHTS

बॉलीवुड ऐक्टर आफताब शिवदासानी को एक साइबर फ्रॉड में लगभग 1.5 लाख का चूना लगा है।

एक रिपोर्ट कहती है कि बॉलीवुड ऐक्टर एक अनजान लिंक पर क्लिक करके अपने KYC Details को अपडेट कर रहे थे।

कहीं आप भी इस तरह के किसी स्कैम में न फंस जाएं इसके लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी। आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल्स।

एक नए साइबर फ्रॉड का केस बॉलीवुड से सामने आ रहा है, असल में Bollywood Actor Aftab Shivdasani ने एक फ्रॉड में लगभग 1.5 लाख रुपये गंवा दिए हैं। रिपोर्ट कहती है कि ऐक्टर को एक मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसमें उसे KYC डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा गया था, यहाँ बता देते है कि यह मैसेज एक लिंक के साथ आया था, इसी लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें यह नुकसान हुआ है और वह साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं।

जाहिर है कि यह लिंक एक फिशिंग लिंक था, जो उन्हें चूना लगाने की नियत से ही भेज गया था, जैसे इस लिंक पर उन्होंने क्लिक किया उनके बैंक अकाउंट से यह पैसा निकाल गया। अब यहाँ सवाल उठता है कि इतनी ज्यादा जागरूकता के बाद भी अगर लोग इस तरह के फ्रॉड आदि में फंस रहे हैं तो जाहिर है कि वह इसका ध्यान नहीं रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब Gmail का इस्तेमाल होगा Fun और Easy, Emoji Reaction से कर सकेंगे Reply | Tech News

अगर आप इस तरह के किसी भी स्कैम नें फंसना नहीं चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का हर एक पल ध्यान रखना चाहिए। हर एक पल आपको जागरूक रहना चाहिए। किसी पर भी ऐसे ही फोन पर या किसी मैसेज आने मात्र पर भरोसा नहीं करना चाहिए। आप अगर जागरूक रहेंगे तो हो सकता है कि आपके साथ इस तरह की घटना न घटे। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा।

कैसे सुरक्षित रहें?

आइए जानते है कि आप कैसे अपने आप को इस तरह के स्कैम से बचा सकते हैं। अपनी मेहनत की कमाई को ऐसे ही खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताई गई बातों की गांठ बांध लेनी चाहिए।

सोर्स को वैरिफाई करें

अगर आपको कोई कॉल या मैसेज आया है तो आपको किसी भी तरह से किसी लिंक पर क्लिक करने या अन्य ऐसी ही कोई बात करता है तो आपको सबसे पहले उस सोर्स को वेरीफाई करना चाहिए, जहां से यह कॉल या मैसेज आया है। अगर यह मैसेज या ईमेल आपको बैंक से प्राप्त हुआ है तो आपको बैंक में सीधे कॉल करना चाहिए और इस मैसेज या ईमेल के बारे में पूछताछ करनी चाहिए।

किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे

किसी भी अनजान मैसेज पर क्लिक करने से बचें। इसके बजाए आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर जो जानकारी चाहते हैं प्राप्त कर लें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE की OnePlus 11 5G के साथ टक्कर, दोनों में से कौन Best? Tech News

किसी भी अर्जेन्ट रीक्वेस्ट से सावधान रहें

कई बार ऐसा देखा गया है कि स्कैमर्स की ओर से किसी भी चीज को लेकर बहुत जल्दी की जाती है, यह आपको प्रेशर में डाल देते हैं कि आप जो वह कह रहे हैं उस काम को जल्द से जल्द कर दें। ऐसे में आपको अपना समय लेना चाहिए और जांच परख कर लेने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए।

अपनी निजी जानकारी को प्रोटेक्ट करें

किसी के भी साथ या कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। इसमें आपका सोशल सिक्युरिटी नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या पर्सनल आइडेंटिटी डॉक्युमेंट्स हो सकते हैं।

केवल आधिकारिक ऐप्स का ही इस्तेमाल करें

केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से ही बैंकिंग, लेनदेन और KYC अपडेट करने वाले ऐप्स को डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने से पहले इसकी जांच कर लें।

यह भी ध्यान रखें कि कभी भी बैंक या किसी भी आधिकारिक कंपनी से आया कॉल या मैसेज आपसे आपकी इस तरह की डिटेल्स की मांग नहीं करता है। अब ऐसे में अगर मांग हो रही है तो आ समझ सकते हैं कि यह कॉल या मैसेज आपको नुकसान पहुंचाने की नियत से किया गया है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :