OnePlus अगले महीने अपने कई प्रॉडक्ट्स भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इसके OnePlus Nord 3, Nord CE 3 5G और Nord Buds 2R को देश में 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। वनप्लस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इन तीनों प्रॉडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने तीनों डिवाइसेज को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है।
https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1673335027768217600?ref_src=twsrc%5Etfw
वनप्लस के इस फोन में 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की काफी संभावना है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद अनुभव देगी। यह मिड-रेंज डिवाइस पॉवरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस हो सकता है और 16GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकता है।
लीक्स के अनुसार अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी कैमरा शामिल होगा। वहीं बैटरी के मामले में इसे 5000mAh यूनिट से लैस किया जा सकता है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
यह स्मार्टफोन Aqua Surge कलर ऑप्शन में आएगा और इसका डिजाइन पिछले फोन से मिलता-जुलता होगा। इसके अलावा टीज़र इमेज से पुष्टि हुई है कि इसमें IR ब्लास्टर शामिल होगा। डिवाइस AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है और साथ ही 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: शानदार फ़ोटोग्राफी के लिए मशहूर Tecno Camon 20 Pro 5G पर मिल रहा खास डिस्काउंट, 30 जून से पहले लपक लें ऑफर
वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि Nord Buds 2R डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू के दो कलर ऑप्शंस में आएंगे। कंपनी ट्रू वायरलेस के बारे में अन्य डिटेल्स का खुलासा इस हफ्ते करेगी।