OnePlus की Red Rush Days Sale शुरू हो गई है. इस सेल में आप बंपर छूट का फायदा ले सकते हैं. आपको बता दें कि OnePlus Red Rush Days Sale 14 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल का फायदा आप OnePlus India की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर ले सकते हैं.
सेल के दौरान आप नए लॉन्च फ्लैगशिप OnePlus 13 से लेकर OnePlus 12 तक को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप बजट फ्रेंडली OnePlus Nord 4 पर भी छूट का फायदा ले सकते हैं. OnePlus Pad 2 टैब पर भी यूजर्स ऑफर का फायदा ले सकते हैं.
OnePlus 13: इसका लॉन्च प्राइस 69,999 रुपये है लेकिन Red Rush Days में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपये का का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. मतलब यह आपको 64,999 रुपये में पड़ सकता है. इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज करें तो 7,000 रुपये तक का बोनस भी है.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
OnePlus 13R: लॉन्च के समय इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू हुई थी. सेल में 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट बिना किसी शर्त के मिल रहा है, यानी यह 40,999 रुपये का हो गया. ऊपर से ICICI बैंक कार्ड से 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. कुल मिलाकर 37,999 रुपये में यह आपका हो सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस Rs 4,000 तक का भी है.
OnePlus 12: इसका लॉन्च प्राइस 64,999 रुपये था, लेकिन सेल में इस फोन पर 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. यानी बेस मॉडल (12GB RAM + 256GB) अब सिर्फ 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 6,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जो इसे और किफायती बनाता है. Amazon पर भी इसकी डील चेक करने लायक है.
OnePlus Nord 4: इसकी कीमत में 500 रुपये तक की फ्लैट कटौती है. साथ में ICICI बैंक कार्ड से 4,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. बजट में दमदार परफॉर्मेंस चाहिए तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
OnePlus Nord CE 4: 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट लेकर आया है और ICICI बैंक ऑफर के साथ 2,000 रुपये तक की extra छूट मिल रही है
OnePlus Nord CE 4 Lite: इस पर भी 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट है. किफायती फोन लेने वालों के लिए यह शानदार डील है.
OnePlus Pad 2: इस सेल में 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ICICI कार्ड पर मिलेगा. यह काम और एंटरटेनमेंट के लिए बढ़िया टैबलेट है.
OnePlus Pad Go: इस पर भी 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है. बजट में टैबलेट चाहिए तो यह परफेक्ट है.
OnePlus Buds Pro 3: ओरिजिनल प्राइस 10,999 रुपये है और सेल में 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी 9,999 रुपये में प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज