OnePlus Pad को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा
25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा OnePlus Pad
टैबलेट ग्लोबल मार्केट में हेलो ग्रीन के वाइब्रेन्ट कलर में उपलब्ध होगा
OnePlus ने पहले ही बताया था कि OnePlus Pad टैबलेट को कई प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart, Amazon और OnePlus India की खुद की वेबसाइट पर सेल किया जाएगा लेकिन इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई थी। हालांकि, OnePlus Pad के दो वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर नजर आ गए थे जिन्हें बाद में हटा लिया गया है। आप इनका कैशे वर्जन अब भी गूगल सर्च पर देख सकते हैं।
OnePlus Pad को फरवरी में पेश करने के बाद इसके प्री-ऑर्डर के लिए फोरम खुला था और अब 25 अप्रैल को कई देशों में कंपनी का पहला टैबलेट लॉन्च होने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, OnePlus Pad को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
डिवाइस के वनीला मॉडल को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज को 37,999 ($461 या €421 लगभग) में पेश किया जा सकता है जबकि टॉप मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ 39,999 ($486 या €443 लगभग) में आ सकता है। ये कीमतें बिना किसी डिस्काउंट ऑफर के साथ आई हैं।
Source: OnePlus
टैबलेट ग्लोबल मार्केट में हेलो ग्रीन के वाइब्रेन्ट कलर में उपलब्ध होगा। ये कीमतें दूसरे देशों के लिए अलग हो सकती हैं।
OnePlus Pad में 11.61 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2000×2800 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD टचस्क्रीन है। टैबलेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC से लैस है और इसे 8GB/128GB व 12GB/256GB स्टॉरिज के साथ पेश किया जाएगा।
टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा मिल रहा है जबकि फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 10090mAh की बैटरी दी आई है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 पर काम करता है।