OnePlus Pad को आज से किया जाएगा प्री-ऑर्डर, देखें डिस्काउंट और ऑफर्स

OnePlus Pad को आज से किया जाएगा प्री-ऑर्डर, देखें डिस्काउंट और ऑफर्स
HIGHLIGHTS

OnePlus Pad को आज से कर सकते हैं प्री-बुक

2 मई 2023 से शुरू होगी ओपन सेल

इन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा OnePlus का नया टैबलेट

OnePlus ने हाल ही में अपने पहले फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad को लॉन्च किया था। फ्लैगशिप OnePlus Pad की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 28 अप्रैल यानि आज दोपहर 12 बजे से इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 

फ्लैगशिप टैबलेट को वनप्लस कम्युनिटी में वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स में एक मई को लिमिट स्टॉक में सेल किया जाएगा। हालांकि, डिवाइस की ओपन सेल 2 मई 2023 से दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। 

oneplus pad

कहां उपलब्ध होगा OnePlus Pad 

OnePlus Pad को Amazon.in, Flipkart.com, OnePlus.in, वनप्लस स्टोर और ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, चुनिंदा रिलायंस और क्रोमा स्टोर्स पर पेश किया जाएगा। 

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट या कार्ड या ईएमआई पर OnePlus Pad को खरीदें पर 2000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, ग्राहक, 12 महीने की 3,166 रुपये की शुरुआती नो कॉस्ट EMI पर भी डिवाइस को खरीद सकते हैं। 

डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएंगे। 

OnePlus Xchange प्रोग्राम के तहत ग्राहक OnePlus के पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 5,000 रुपये की छूट पा सकते हैं या चुनिंदा स्मार्टफोन या टैबलेट पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है। 

oneplus pad

OnePlus Pad 

OnePlus Pad को 2.5D राउन्ड एज और कैम्बर फ्रेम डिजाइन दिया गया है। डिवाइस में 11.61 इंच की 144 Hz रीड-फिट डिस्प्ले मिल रही है जिसका स्क्रीन रेश्यो 7:5 होगा और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट दी जाएगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo