OnePlus का नया Scout फीचर, आपके सर्च को करेगा आसान

Updated on 20-Aug-2020
HIGHLIGHTS

टेस्टिंग फेज में है OnePlus Scout

मेड इन इंडिया है OnePlus Scout यूनिवर्सल सर्च फीचर

बीटा वर्जन को प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

चीनी कंपनी OnePlus ने नया मेड इन इंडिया यूनिवर्सल सर्च फीचर लॉन्च किया है जिसे OnePlus Scout का नाम दिया गया है। इस फीचर से वनप्लस यूजर्स ऐप ड्रॉअर के ज़रीए सर्च कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को भारत में तैयार किया है। इसे कंपनी ने हैदराबाद के R&D सेंटर डवलप किया है। अभी फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसके बीटा वर्जन को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फीचर की टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीडबैक के आधार पर इसे भारत में उपलब्ध कर दिया जाएगा।

OnePlus Scout कैसे करता है काम

वनप्लस के इस फीचर से यूजर्स सीधे ऐप ड्रॉअर से ही सर्च कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को सर्च के लिए 3 या उससे भी अधिक क्लिक करने होते थे। OnePlus के इस नए फीचर का उपयोग फाइल्स, कोंटेक्ट्स, डॉक्युमेंट्स, म्यूज़िक जैसे ऐप्स के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही यूजर्स मूवीज, नियरबाई लोकेशन्स, सर्विस और कई अन्य ऐप्स के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

भारत में ये नए फीचर्स लाएगा OnePlus

वनप्लस अपने स्काउट फीचर के अलावा कई अन्य फीचर्स भी भारत में लाने की तैयारी कर रहा है। सिमेन वर्क लाइफ बैलेन्स, SMS कैटेगराइजेशन और ऑक्सिजन OS 11 जैसे नए अपडेट शामिल हैं।

OnePlus ने हाल ही में एक नाया स्मार्टफोन नोर्ड भारत में लॉन्च किया है। OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है। OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। Nord में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलता है। OnePlus Nord कंपनी के OxygenOS पर काम करता है जो स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है। इस फोन को भी अन्य वनप्लस फोंस की तरह दो साल तक अपडेट मिलेगा और यह 5G रैडी फोन है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :