वनप्लस फेस्टिव सीजन (OnePlus Festive Season) के दौरान भारतीय यूजर्स के लिए दिवाली हेड स्टार्ट सेल 2022 (Diwali Head Start Sale 2022) लेकर आया है। यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल के दौरान आप स्मार्टफोन और टीवी को 11,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही, अगर आप सेल में एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 6,000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी दी जाने वाली है। आपको इस सेल में कई प्रोडक्टस पर कुल 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। टीवी और स्मार्टफोन के अलावा, वनप्लस दिवाली हेड स्टार्ट 2022 सेल में TWS ईयरफोन पर भी शानदार छूट ऑफर करने वाला है। इसके साथ ही कंपनी सेल के दौरान अपनी OnePlus Nord Watch भी लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले बेस्ट ऑफर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें: iPhone 12 को Amazon Great India Festival sale में बेचा जाएगा Rs 40,000
https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1570993573377572865?ref_src=twsrc%5Etfw
सेल में आप OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को 66,999 रुपये के बजाय 55,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इस 5जी फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट है। ओएस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है। इसके अलावा, OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन को 34,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। OnePlus Nord 2 की बात करें तो इसकी सेल कीमत 28,999 रुपये के बजाय 26,999 रुपये में होने वाली है।
OnePlus TV Y1 सीरीज की शुरुआती कीमत सेल में 18,999 रुपये से घटकर 9,499 रुपये रह जाने वाली है। कंपनी टीवी की इस सीरीज में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 20W डुअल चैनल स्पीकर भी दे रही है। OnePlus TV Y1S Pro की बात करें तो सेल डिस्काउंट के बाद इसके 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये और 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। अगर आप OnePlus की Y1S Edge सीरीज खरीदना चाह रहे हैं, तो इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये से कम होकर 12,499 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 1 को Flipkart से खरीदें 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ, आज है मौका
https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1571752762697986048?ref_src=twsrc%5Etfw
वनप्लस नॉर्ड बड्स की कीमत 2,799 रुपये है। सेल पर इसे आप 2,099 रुपये के डिस्काउंट के बाद खरीद सकते हैं। इन इयरफ़ोन में शानदार साउंड के लिए 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स हैं। इन बड्स की बैटरी 30 घंटे तक चलेगी। कंपनी के प्रीमियम OnePlus Buds Pro की बात करें तो यह आपको 9,990 रुपये की जगह 6,490 रुपये में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार कपिल शर्मा स्टारर 'ज्विगाटो'