Oneplus 3, Oneplus 3T को मिलेगा एंड्रॉयड O अपडेट

Oneplus 3, Oneplus 3T को मिलेगा एंड्रॉयड O अपडेट
HIGHLIGHTS

कंपनी के CEO Pete Lau ने इस बात की जानकारी दी.

चीन की फोन निर्माता कंपनी oneplus ने के स्मार्टफोन oneplus 3T और Oneplus को जल्द ही एंड्रॉयड O ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. कंपनी के CEO Pete Lau ने इस बात की जानकारी दी. 

फ़ोन में एक 5.5-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले 1920x1080p के साथ दी गई है. साथ ही यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित है. इसमें 16MP का रियर कैमरा सोनी IMX298 सेंसर के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें एक 16MP का ही फ्रंट कैमरा भी है.

इस स्मार्टफोन में एक दमदार 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 6GB रैम मौजूद है. यह डिवाइस ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एंड्रॉयड मार्शमेलो पर काम करता है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo