ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने गुरुवार ने बयान में कहा, "हमने 600 करोड़ से अधिक मूल्य के स्कूटर बेचे हैं। यह पूरे टू-व्हीलर उद्योग द्वारा एक दिन में बेचे जाने वाले मूल्य से कहीं अधिक है।" Electric scooter (इलेक्ट्रिक स्कूटर) ने पहले 24 घंटों के अंदर रेकॉर्ड तोड़ 100,000 बुकिंग्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। यह स्कूटर दुनिया में सबसे अधिक बुकिंग (scooter booking) हासिल करने वाला प्री-बुक्ड स्कूटर बन गया है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
Ola S1 (ओला एस1) और S1 Pro (एस1 प्रो) को को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। अगर बात करें इसे खरीदने की तो इसमें कलर और टाइप का चयन करना होगा। इसके अलावा, लोन, अग्रिम भुगतान करना और डिलिवरी की तारीख प्राप्त करना शामिल है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G का लॉन्च नहीं रहा अब राज़, इस दिन होगी लॉन्चिंग, देखें फीचर्स के बल पर किन फोंस से होगी टक्कर
Ola S1 की दिल्ली में कीमत Rs 85,099 है जबकि S1 Pro को Rs 1.10 लाख में खरीदा जा सकता है। राज्यों के हिसाब से स्कूटर्स की कीमत अलग-अलग होगी। यह कीमत दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद है। गुजरात में इन स्कूटर्स की कीमत और भी कम है। सब्सिडी के बाद S1 मॉडल की कीमत 79,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के दाम 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है। सेल (sale) शुरू हो चुकी है और आप अपनी पसंद का रंग चुन कर इसे बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। खरीदारों को 72 घंटे के भीतर अनुमानित अस्थायी डिस्पैच डेट के बारे में सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव
Ola S1 2.9kWh बैटरी पैक (Battery) के साथ आता है, और 8.5kW पीक पावर (Peak Power) देता है। बैटरी को 750W पोर्टेबल चार्जर (Portable Charger) से लगभग 6 घंटे में या ओला सुपरचार्जर (SuperCharger) का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज (Charge) किया जा सकता है। जो आप में एक खास बात है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
इस बीच, Ola S1 Pro भी 8.5kW मोटर के साथ आता है, लेकिन इसमें 3.9kW की बड़ी बैटरी (huge battery) है। Ola S1 Pro में नॉर्मल और स्पोर्ट राइडिंग मोड (Normal and Sport Riding Mode) के अलावा एक 'हाइपर' राइडिंग मोड (hyper riding mode) भी मिलता है। इसे भी अपने आप में बेहद ही खास कहा जा सकता है। इसके अलावा अगर हम रेंज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि एक बार चार्ज होने पर यानी पूरी तरह से चार्ज होने पर Ola Scooter आपको 181 KM की रेंज ऑफ़र कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर