Ola ने ओला एमर्जन्सी सुविधा पेश की है और इस नई सुविधा से लगो हॉस्पिटल्स जाने के लिए कैब बुक्स कर सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा केवल बेंगलुरु में उपलब्ध है और यूज़र्स शहर के 200 अस्पतालों के लिए कैब बुक कर सकते हैं। Ola ने कहा कि सर्विस को बड़े शहरों तक भी बढ़ाया जाएगा।
Ola ने बताया कि हमने कार्स में मास्क, सैनिटाइज़र्स और ख़ास तौर से ट्रेन किए गए ड्राईवर्स को रखा है जिससे यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
कर्नाटक के स्वास्थ मंत्री B Sriramulu ने कहा, मिनिस्टरी ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने इसे अनुमति दी है ताकि नागरिकों को ज़रूरी सेवाएँ प्रदान की जा सकें। Sriramulu ने यह भी बताया कि, Ola लोगों को हर मेडिकल ट्रिप्स और एमर्जन्सी में ट्रांसपोर्ट सुविधा ऑफर करेगा।
रविवार को ओला के प्रतिद्वंदी Uber ने ऐलान किया था कि सरकार द्वारा जिन लोगों को यात्रा की सुविधा दी है उन्हें उबर सेवा मुहैया कराएगा और यह सेवा नासिक से शुरू हुई है।
Uber ने BigBasket, Flipkart और Spencer’s Retail आदि के साथ साझेदारी की है जिससे ज़रूरी सामान की डिलिवरी को आसान बनाया जा सके और लोग घरों पर ही रहें।
Uber और Ola ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर चिकित्सा पेशेवरों और सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे लोगों के लिए सुविधा मुहैया करा रहे हैं।