भारतीय बाज़ार में 15 अगस्त को Ola Electric scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) लॉन्च होने वाला है। कंपनी की CEO भाविश अग्रवाल एक-एक करके स्कूटर के फीचर्स का खुलासा कर रहे हैं। अब एक ताज़ा ट्वीट में उन्होंने स्कूटर में मिलने जा वाले खास फीचर का खुलासा किया है। दरअसल, इस स्कूटर में रिवर्स मोड मिलने वाला है जिसे कंपनी टीज़ कर रही है। इसका मतलब है कि स्कूटर को रिवर्स मोड में भी चलाया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
कंपनी ने अपने ट्वीट में एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) को तेज़ी से पीछे दौड़ते हुए दिखाया गया है। विडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “आप ओला स्कूटर को अविश्वासनीय स्पीड पर रिवर्स सकते हैं। इसके अलावा, ओला स्कूटर को Rs 499 की अविश्वासनीय कीमत पर बुक भी कर सकते हैं। इस तरह का फीचर सेगमेंट के बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में देखने को नहीं मिलता है। इसे भी पढ़ें: 64MP के ट्रिपल कैमरा की ताकत और 11GB रैम के लॉन्च हुआ Vivo Y53s, 5000mAh बैटरी सपोर्ट से लैस
कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि Ola Electric scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) में सबसे बड़ा बूट स्पेस, ऐप पर आधारित कीलेस एक्सेस और एक सेगमेंट-लीडिंग रेंज मिलने जा रही है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर फुल चार्ज होकर 150km तक तक सफर कर पाएगा और इसकी टॉप स्पीड 100km प्रति घंटे की हो सकती है। स्कूटर महज़ 18 मिनट में 0 से 50% चार्ज हो जाएगा।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) यैलो, पर्पल, ग्रे और डार्क ब्लू समेत दस रंगों में आएगा। इसमें ड्यूल प्रॉजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट रियर ग्रैब हैंडल, लगेज ले जाने के लिए एक हुक, सिंगल-पीस सीट, एक्सटर्नल चार्जिंग पोर्ट, एक काले रंग का फ्लोर मैट और पूरी तरह से डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस स्कूटर को Rs 499 में बुक किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान