Ola electric scooter की डिलिवरी जल्द होगी शुरू, कंपनी के CEO ने दी ट्वीटर पर जानकारी

Updated on 09-Nov-2021
HIGHLIGHTS

Ola electric scooter की डिलिवरी इस दिन होगी शुरू

जानें Ola electric scooter की सेल डिटेल्स

कंपनी के सीईओ ने दी ट्वीटर के ज़रिए जानकारी

Ola electric scooter: ओला (Ola) का इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) सड़क पर उतारने से पहले ही चर्चा में है। अगर आपने यह स्कूटर बुक कराया है और अभी तक इसकी डिलिवरी नहीं मिली है तो आपका इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। यह भी पढ़ें: Xiaomi, Realme की हुई छुट्टी, LAVA ने लॉन्च किया दमदार 5G स्मार्टफोन

Ola के सीईओ (CEO) भाविश अग्रवाल ने एक विडियो जारी करते हुए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) के बारे में खुलासा किया है।

भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो जारी किया आई। इस विडियो में भाविष ने ओला के दो स्कूटर को स्टंट करते दिखाया है। विडियो में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऊंची छलांग लगाते, पहियों पर खड़े हो जाने और अन्य करतब करते देखा गया है। यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, अभी डिलीट कर दें ब्राउजर, वरना इस मुश्किल में फंस जाएंगे आप

भाविश ने अपने ट्विटर पोस्ट में स्कूटर की टेस्ट ड्राइविंग और डिलिवरी के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) की टेस्ट ड्राइव आने वाले हफ्ते में शुरू हो जाएगी और इसकी पहली डिलिवरी भी जल्द ही की जाएगी। हालांकि अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की निश्चित डिलिवरी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें: 64MP का धांसू कैमरा और 44W की फास्ट चार्जिंग वाला नया Vivo Phone launch, बेहद उम्दा है डिजाइन

1 सितंबर से शुरू हुई थी सेल

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) ने सितंबर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 की सेल शुरू की थी। ओला ने दो मॉडल ओला एस1 (Ola S1) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) को लॉन्च किया था। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल (Ola Electric Scooter Sale) फिलहाल Ola ऐप के माध्यम से की जा रही है। यह भी पढ़ें: Jio नेटवर्क पर हर महीने Recharge से मुक्ति, इतने रुपये वाले प्लान में साल भर डेली मिलेगा 3GB डेटा

अगस्त में इन स्कूटर की बुकिंग शुरू हुई थी। कंपनी ने केवल 499 रुपये में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी। बुकिंग पर ही लोगों की दिलचस्पी काफी हद तक देखने को मिलती थी। महज़ 24 घंटे में 1 लाख से अधिक स्कूटरों की बुकिंग हो गई थी। यह भी पढ़ें: Vodafone-idea के इन प्लांस के धमाके के आगे पिछड़ गए Airtel-Jio, देखें क्या है कीमत

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :