160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में
Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च
160km की लंबी रेंज के साथ आता है Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर
Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है Rs 1,21,866
Okinawa Autotech ने नया Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) लॉन्च कर दिया है। नया स्कूटर हाई-स्पीड वेहिकल है। Okinawa का यह इलैक्ट्रिक स्कूटर बाज़ार में पहले से मौजूद Ola S1 Pro, Ather 450X और Bajaj Chetak EV को टक्कर देगी। नया स्कूटर 160km की लंबी रेंज के साथ आता है। हालांकि, असली रेंज कंपनी के दावे से अलग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…
Okhi 90 की कीमत (Okhi 90 Price)
नया इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत में Rs 1,21,866 (एक्स-शौरूम कीमत) की कीमत में लॉन्च हुआ है। राज्य के आधार पर कीमतें अलग हो सकती हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में Okhi 90 को करीब Rs 1,03,866 की कीमत में पेश किया जा रहा है। गुजरात में नए स्कूटर को Rs 1,01,866 में सेल किया जाएगा।
Okhi 90 फीचर्स (Okhi 90 Features)
ग्राहकों के लिए 'द रेस्पांसिबल च्वाइस' समझा जाने वाला ओखी-90 मोटरसाइकिल और स्कूटर का शानदार मिश्रित रूप है जो शहरों में रहने वालों की कई जरूरतें पूरी करता है। स्कूटर की आरामदेह सुविधाओं में चौड़े और ग्रिपवाले टायर तथा बड़ी आरामदायक सीट शामिल हैं जो इसे भारतीय परिवारों के लिए उपयुक्त बनाती है।
इसके 16 इंच स्टाइलिश अल्युमीनियम एलॉय पहिये न सिर्फ आकर्षक लगते हैं बल्कि सवारी के संपूर्ण अनुभव का भी आनंद बढ़ाते हैं। खासकर ऊबड़-खाबड़ वाली सड़कों के लिए यह अनुकूल और लंबी दूरी का सफर कराने वाला दोपहिया है। इसकी एलईडी हेडलाइट ओकिनावा ब्रांड लोगो से प्रेरित है। धुंधली रोशनी वाले इलाकों, रात में सवारी के दौरान बेहतर दृश्यता बनाए रखने के लिए इसकी हेडलाइट में संवेदनशील लाइट सेंसर लगे हुए हैं। ओखी-90 शीघ्र और आसान स्टार्ट करने के लिए नॉब-स्टाइल वाला ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Ajay Devgn ने द कश्मीर फाइल्स के बारे में की ये बात, Runway 34 का ट्रेलर हुआ जारी
असाधारण शक्तिशाली ओखी-90 देश में अभी उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक वाहनों से पूरी तरह अलग ही दिखता है और ग्राहकों को कीमत वसूल सुविधाएं देता है। ओखी-90 में कई शानदार विशेषताएं हैं जिनमें इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी-पोर्ट, लगेज बॉक्स लाइट, जियो-फेंसिंग, सिक्योर पार्किंग आदि शामिल हैं। यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बैटरी संबंधी सूचना, स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ बीमा मेंटिनेंस के लिए अलर्ट भी करता है। आप इसकी सवारी का भरपूर अनुभव लेने के लिए ओकिनावा कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें ढेर सारी विशेषताएं हैं। मसलन, इसमें फाइंड माई स्कूटर फंक्शन है जिससे आप अपने ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पता लगा सकते हैं। ई-स्कूटर चोरी हो जाने पर नया मोबाइल ऐप इसे बंद करने की भी सुविधा देता है। यह चाहलक स्कोर ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग की सुविधा भी देता है जो वाहन मालिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विशेष रूप से उपयोगी है। आकर्षक रंग-रूप देने के लिए ओखी-90 विभिन्न रंगों में उपलब्ध है जिनमें ग्लॉसी वाइन रेड, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ऐश ग्रे तथा ग्लॉसी ज्वेलरी ब्लू रंग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Dasvi: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ये डायलोग छाया लोगों की ज़ुबान पर
भारतीय सड़कों पर आजमाया गया ओकिनावा ओखी-90 हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे केंद्र में लगे 3800 वॉट मोटर से सशक्त बनाया गया है। यह स्कूटर दो राइडिंग मोड में उपलब्ध है और महज 10 सेकंड में शून्य 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। ईको मोड में आप आसानी से 55-60 किलोमीटर प्रति घंटे और स्पोट् र्स मोड 85-90 किमी प्रति घंटे की गति से चला सकते हैं। रिमूवेबल 72वी 50 एएच लिथियम-आयन बैटरी तथा फास्ट चार्जिंग से लैस ओखी-90 एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चल सकता हे।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile