ऑफिस 2019 विंडोज 10 के साथ करेगा काम : माइक्रोसॉफ्ट

ऑफिस 2019 विंडोज 10 के साथ करेगा काम : माइक्रोसॉफ्ट
HIGHLIGHTS

ऑफिस 2019 को 5 सालों तक मुख्य धारा का समर्थन दिया जाएगा और उसके बाद 2 साल के लिए विस्तारित समर्थन दिया जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि उसका ऑफिस 2019 सुइट साल 2018 की दूसरी छमाही से उपलब्ध होगा और यह केवल विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही काम करेगा। फ्लिपकार्ट पर 15,000 के अंदर मिल रहे हैं ये लैपटॉप्स

कंपनी ने गुरुवार रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "ऑफिस 2019 को पांच सालों तक मुख्य धारा का समर्थन दिया जाएगा और उसके बाद दो साल के लिए विस्तारित समर्थन दिया जाएगा। यह हमारी 'तयशुदा जीवनचक्र नीति' का अपवाद है। यह विस्तारित समर्थन साल 2025 के 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा।"

हालांकि ऑफिस के वर्तमान संस्करण के समर्थन अवधि में कंपनी ने कोई परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि इस रिलीज का ऑफिस फॉर मैक पर कोई प्रभाव नहीं होगा। क्योंकि वह एक अलग उत्पाद है, जिसका रिलीज शेड्यूल भी अगल है। 

पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिस 2019 की घोषणा की थी, जोकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का अगला संस्करण है और इसमें एप्स (वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट, आउटलुक और स्काइप फॉर बिजनेस) और सर्वर (एक्सचेंज, शेयर पॉइंट, और स्काइप ऑफ बिजनेस) शामिल है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo