भारतीय मूल के शोधकर्ता का कमाल, अब वाई-फाई से होगा कैमरा चार्ज
भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने एक ऐसी प्रणाली विकसित कर ली है जिसके माध्यम से आप वाई-फाई के द्वारा अपने कैमरे की बैटरी चार्ज कर पायेंगे... जी हाँ यह सच है, ऐसी तकनीक विकसित हो गई है.
भारतीय मूल के अमेरिकी शोधकर्ता ने एक ऐसी प्रणाली विकसित कर ली है, जिसके माध्यम से सर्विलांस कैमरा जैसे दूरवर्ती उपकरणों को चार्ज करने के लिए वाई-फाई इंटरनेट सिग्नल का इस्तेमाल करता है. यह एक बड़ी खोज कही जा सकती है इस नयी खोज के माध्यम से कैमरा की बैटरी को चार्ज करना बहुत ही आसन हो जाएगा. इस तकनीक को एक साधारण एंटीना भी पकड़ सकता है और इसके माध्यम से किसी भी दूरवर्ती उपकरण को आसानी से चार्ज किया जा सकता है, इस तकनीक का नाम भी कुछ इस तरह का ही है. आपकी बता दें कि भारतीय मूल के शोधकर्ता छात्र ‘वामसी तल्ला’ और उनके सहकर्मियों ने इस प्रणाली को विकसित किया है और इसका नाम पॉवर ओवर वाई-फाई रखा है. इसके माध्यम से फाई-फाई रेडियो के तरह ऊर्जा का प्रसारण करता है, या ऐसा भी कह सकते हैं कि इस के माध्यम से वाई-फाई रेडियो की भांति ऊर्जा प्रसारित करता है, जिसके आसानी से पकड़ा जा सकता है और अपने उपकरणों खासकर अपने कैमरा की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है.
तल्ला ने तापमान सेंसर के साथ एंटिना को जोड़ा, इसे वाई-फाई रूटर के नजदीक रखा और उपकरण में वोल्टेज को मापा. इसके साथ ही दल ने एंटिना के साथ कैमरे को भी जोड़ दिया. यह 174X144 पिक्सल की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें खींचने की क्षमता रखता है, जिसके लिए प्रति तस्वीर 10.4 मिलीजॉल्स ऊर्जा की जरूरत पड़ती है.ऊर्जा संग्रहित करने के लिए उन्होंने कैमरे के साथ कम रिसाव वाला कैपेसिटर लगाया और फिर देखा तो उन्होंने यह तस्वीरें 64 केबी रैम में संग्रहित की, तल्ला ने पत्रिका एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू को बताया कि, "बैटरी मुक्त इस कैमरे को रूटर से लगभग पांच मीटर की दूरी से संचालित किया जा सकता है. यह प्रत्येक 35 मिनट में तस्वीरें खींचता है."
इस प्रणाली के विकसित होने के बाद कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कुछ ऐसे शोध और होने वाले हैं जो हमारे लिए नए तो होंगे पर हमारी जिंदगी को बदल कर रख देने वाले हैं. इस तरह की प्रणाली हमारे बहुत काम आने वाली है खासकर तब जब कोई भी साधन आसपास मौजूद न हो और आपको किसी जरुर प्रोजेक्ट के लिए किसी दूर स्थान की तस्वीर किसी भी कीमत में चाहिए हो.