जल्द ही आप अब बिना किसी डेबिट के एटीएम मशीन से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे। जी हाँ, अब आपको QR code के ज़रिये भी बिना कार्ड के पैसे निकाल पाएंगे। इसके लिए एक अनोखा सिस्टम बनाया गया है जिससे यह संभव हो पायेगा।
अगर आप भी उन्ही में से है जो एटीएम मशीन पर पैसे निकालने तो जाते हैं लेकिन अक्सर डेबिट कार्ड भूल जाते हैं और ऐसे में आपको खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है, तो अब ऐसा नहीं होगा। AGS Transact Technologies वह कंपनी है जो सभी बैंक को ATM सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस कंपनी ने एक ऐसे सिस्टम बनाया है जो UPI प्लेटफार्म के इस्तेमाल से ATM मशीन्स से कैश निकल सकती है।
इसके साथ ही अगर एटीएम से कैश निकालने के बाद आपका डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में ही छूट जाता है तो ऐसे में भी यह सिस्टम आप के लिए बहुत उपयोगी है। इस सिस्टम के ज़रिये यूज़र एटीएम मशीन से एक QR code को स्कैन कर कैश निकाल सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको किसी भी तरह से डेबिट कार्ड को स्वैप करने की जरूरत नहीं होगी। क्यूआर कोड को मशीन की स्क्रीन की मदद से स्कैन किया जा सकेगा। ये सब कुछ आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI बेस्ड सिस्टम के तहत हो पायेगा। रिपोर्ट के अनुसार सेकेंड जेनरेशन UPI 2.0 से मशीन से कैशन निकालना पहले से काफी आसान हो जाएगा।
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी नहीं मिली है। AGS के मुताबिक कंपनी ने इस तकनीक टेस्टिंग पहले ही कर ली है। आपको बता दें कि इस फीचर के बारे में जब बैंकों को जानकारी दी गई तो सभी बैंक इसे लेकर काफी उत्साहित हुए।
TOI यानी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित इस सिस्टम को AGS Transact Technologies ने तैयार किया है। एजीएस अभी बैंकों को एटीएम सर्विस उपलब्ध कराता है। बिना एटीएम कार्ड के मशीन से कैश निकालने के लिए अकाउंट होल्डर के पास मोबाइल एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है जो पहले से ही UPI बेस्ड है। इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए यूजर को QR कोड को स्कैन करना होगा।