UPI ATM: अब बिना डेबिट, क्रेडिट कार्ड ATM से निकलेंगे पैसे, यहाँ जान लें पूरा प्रोसेस
भारत में पहली बार UPI-एक्सक्लूसिव व्हाइट लेबल ATM को पेश किया गया है।
इसका एक खास फीचर यह है कि यह फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत को खत्म करता है।
UPI ATM हर बार 10000 रुपए तक के लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।
मशहूर जापानी कंपनी Hitachi की एक सहायक Hitachi Payment Services ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ सहयोग करके भारत के पहले UPI ATM का अनावरण किया है। भारत में पहली बार इस UPI-एक्सक्लूसिव व्हाइट लेबल ATM को पेश किया गया है जिसकी पहुँच देश में कई अलग-अलग स्थानों पर है। यह फिजिकल कार्ड्स की जरूरत को खत्म करता है जिससे ग्राहकों की सुरक्षा भी बढ़ती है।
NPCI इस इनोवेशन की सराहना करता है क्योंकि यह फिजिकल कार्ड के बिना ही तेजी से नकद प्राप्त करने का एक शानदार उपाय है, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में।
यह भी पढ़ें: 30 जनवरी को भारत में आ रहा 16GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता फोन, देखें फीचर्स
UPI ATM के मुख्य फीचर्स क्या हैं?
क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत को खत्म करता है: इसका एक खास फीचर यह है कि यह फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत को खत्म करता है। यूजर्स बिना कार्ड की जरूरत के बिना किसी बाधा के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।
इंटरपोलेबल सिस्टम: UPI ATM को इंटरऑपरेबल होने के लिए बनाया गया है जिसकी मदद से यूजर्स लेनदेन के लिए अपनी पसंद का कोई भी UPI ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लचीलापन यूजर की सुविधा को बढ़ाता है।
ट्रांजैक्शन लिमिट और एक से अधिक अकाउंट्स का इस्तेमाल: UPI ATM हर बार 10000 रुपए तक के लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे यूजर्स को अलग-अलग रकम निकालने में कोई परेशानी नहीं होती। इसके अलावा यूजर्स किसी भी बैंक के एक से अधिक खातों से भी पैसे निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 29 जनवरी के लॉन्च से पहले लीक हुई Realme 12 Pro+ की कीमत, क्या आपके बजट में है?
UPI ATM से पैसे कैसे निकालें?
- अपने किसी भी नजदीकी UPI ATM जाएं।
- प्रक्रिया को शुरू करने के लिए जितनी रकम आपको निकालनी है उसे चुन लें। UPI ATM सिस्टम वर्सेटाइल है जो कई अलग-अलग विड्रॉल अमाउन्ट को शामिल करता है।
- जैसे ही आप विड्रॉल अमाउन्ट को चुन लेंगे, तो ATM स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा। UPI लेनदेन करने के लिए यह कोड महत्वपूर्ण है।
- ATM स्क्रीन पर नजर आ रहे QR कोड को स्कैन करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल करें। यह एक्शन आपके फोन और UPI ATM के बीच एक कनेक्शन बना देता है।
- लेनदेन को अधिकृत करने के लिए स्मार्टफोन पर अपना UPI PIN डालें।
- सही PIN डालने के बाद ATM लेनदेन की प्रक्रिया को शुरू कर देगा और और चुनी गई नकद रकम दे देगा।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile