यूनीनॉर ने बदला अपना नाम अब जाना जाएगा “टेलीनॉर” नाम से
यूनीनॉर ने अपना नाम बदल कर टेलीनॉर कर दिया है. टेलीनॉर नॉर्वे की कंपनी है और यह साल 2009 में भारत में आई थी. शुरूआत में इसने रियल्टी कंपनी यूनीटेक से साझेदारी की थी.
नॉर्वे की दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी यूनीनॉर ने अपना नाम बदल कर टेलीनॉर कर दिया है. नए नाम को जनमानस में स्थापित करने के लिए कंपनी 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस संबंध में कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपना नाम बदलकर टेलीनॉर कर दिया है.
इस मामले पर टेलीनॉर समूह के एशिया क्षेत्र के प्रमुख मोर्टेन सोर्बी ने कहा, “यूनीनॉर अब टेलीनॉर हो गया है. ब्रांड बदलने से अपने ग्राहकों और शेयरधारकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है.”
इसके साथ ही, टेलीनॉर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक सूद ने कहा, “हमारे पास 4.755 करोड़ ग्राहक हैं. सिर्फ चार साल में हम लाभ में पहुंच चुके हैं.” और अधिक स्पेक्ट्रम खरीदने की योजना पर सूद ने कहा, “हम और अधिक स्पेक्ट्रम चाह रहे हैं. यह कंपनी को अगले मुकाम पर ले जाने के लिए जरूरी है. हम नीलामी, खरीद-बिक्री, साझेदारी या विलय तथा अधिग्रहण से स्पेक्ट्रम हासिल कर सकते हैं.”
गौरतलब हो कि, टेलीनॉर नॉर्वे की कंपनी है और यह साल 2009 में भारत में आई थी. शुरूआत में इसने रियल्टी कंपनी यूनीटेक से साझेदारी की थी, जो साल 2012 में कारोबार से बाहर निकल गई. इसके बाद कंपनी टेलीविंग्स के नाम से कारोबार करने लगी और साल 2014 में टेलीनॉर ने कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile