1 मई से शुरू हो चुका है 18-48 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन
MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट देगा व्हाट्सऐप पर जानकारी
जानें कहाँ हैं आपके नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर
1 मई से देश में 18-48 वर्ष के लोगों के कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। हालांकि अभी कुछ ही राज्यों में ऐसे लोगों को यह टीका लग रहा है। बहुत से राज्यों में वैक्सीन न होने की दलील भी दी गई है। कोरोना वैक्सीन के बारे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं जैसे वैक्सीन असरदार है या नहीं? नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर कहा है? अगर आप अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जानना चाहते हैं तो रोज़ इस्तेमाल होने वाले व्हाट्सऐप से इसका जवाब पा सकते हैं। अब आप व्हाट्सऐप के ज़रिए भी अपने घर के पास कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
MyGov इंडिया के कोरोना हेल्पडेस्क ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है कि अब आप व्हाट्सऐप से भी अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट को पिछले साल लॉन्च किया गया था।
MyGov से व्हाट्सऐप पर कोरोना वैक्सीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको +91-9013151515 नंबर फोन में सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सऐप खोल कर इस नंबर पर नमस्ते लिख कर भेज दें। इसके बाद आपसे आपका पिन कोड पूछा जाएगा।
पिन कोड की जानकारी देने के बाद चैटबॉट आपके नजदीकी सभी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दे देगा। व्हाट्सऐप के अलावा, आप कोविन पोर्टल पर बिना लॉग इन किए अपना पिन कोड डाल कर वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी पा सकते हैं।