कुछ ही मिनट में कोई भी Cycle बन जाएगी Electric Cycle; देखें इस देसी बंदे का खतरनाक आविष्कार

Updated on 28-Feb-2022
HIGHLIGHTS

एक व्यक्ति ने एक ऐसा आविष्कार कर दिया है, जिसके माध्यम से एक नॉर्मल या किसी भी साइकिल को कुछ ही मिनट में एक इलेक्ट्रिक साइकिल का रूप दिया जा सकता है

यह डिवाइस साइकिल की बॉडी में अच्छी तरह से फिट हो जाता है, जिससे साइकिल को 26 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में मदद मिलती है

यह 40 किलोमीटर की रेंज के साथ 170 किलोग्राम पेलोड को भी आसानी से मैनेज कर सकता है

हम इसे साइकिल कहें या बिजली से चलने वाली सुपरफास्ट मोटरसाइकिल इसे दोनों ही कह सकते हैं। असल में एक देश बंदे यानि इंडिया में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने एक ऐसा आविष्कार कर दिया है, जिसके माध्यम से एक नॉर्मल या किसी भी साइकिल को कुछ ही मिनट में एक इलेक्ट्रिक साइकिल का रूप दिया जा सकता है। हमारे देश के ही एक व्यक्ति गुरसौरभ सिंह ने एक ऐसे डिवाइस का आविष्कार किया है जो "किसी भी नॉर्मल पैरों से खींच खींच कर चलाने वाली साइकिल को एक मोटरसाइकिल में बदल सकता है।"

यह भी पढ़ें: इस एक Recharge से 455 दिनों की टेंशन खत्म, Reliance Jio भी नहीं कर पा रहा मुकाबला

Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit (DVECK) के निर्माता, गुरसौरभ सिंह का मानना है कि इस आविष्कार के अंदर भारत में एक नई ही क्रांति लाने की क्षमता है। भारत में लगभग 58% यात्री क्लासिक भारतीय साइकिलों पर निर्भर हैं जो अपेक्षाकृत धीमी हैं और लंबी यात्रा के लिए एक कठिन साधन है।

कोई भी साइकिल मिनटों में बन जाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल

Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit के निर्माता के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दावा किया गया है कि इस आविष्कार के माध्यम से कुछ ही मिनटों में किसी भी साधारण साइकिल को एक इलेक्ट्रिक साइकिल में बदला जा सकता है। यानि एक नॉर्मल साइकिल मिनटों में बिजली से चलने वाली एक मोटरसाइकिल बन सकती है। 

कैसे काम करता है नया डिवाइस

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ Micromax का पहले से सस्ता IN 2b स्मार्टफोन, 14 फरवरी तक है ऑफर

यह डिवाइस साइकिल की बॉडी में अच्छी तरह से फिट हो जाता है, जिससे साइकिल को 26 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में मदद मिलती है। यह 40 किलोमीटर की रेंज के साथ 170 किलोग्राम पेलोड को भी आसानी से मैनेज कर सकता है। 

आप नीचे इस Video में इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस डिवाइस की मदद से यूजर्स किसी भी सड़क यहाँ तक की कीचड़ वाली सड़कों पर भी साइकिल चला सकते हैं। इसके अलावा यह, कनवर्टर फायरप्रूफ और वाटरप्रूफ भी है!

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :