Nokia ने अपने नये ReefShark 5G चिपसेट को किया पेश

Updated on 30-Jan-2018
HIGHLIGHTS

नये ReeffShark चिपसेट को एक प्लग-इन इकाई के रूप में पेश किया गया है.

नोकिया ने अपने नये ReefShark 5G चिपसेट का अनावरण किया है. कंपनी अपने लेटेस्ट ReefShark चिपसेट से अगले जेनरेशन के मोबाइल नेटवर्क को बनाने के लिये 30 कैरियर के साथ साझेदारी की है. इससे हमें कम कीमत में काफी बेहतर अनुभव मिलने की उम्मीद है.

खास बात है कि हर एक सेल में 3x बढ़ोतरी होती है और ये MIMO एंटीना के साथ हासिल किया गया है, जो साइज में मौजूदा हार्डवेयर की तुलना में करीब आधा है लेकिन पावर कुशलता के मामले में लगभग 64% बेहतर है.अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस

नये ReeffShark चिपसेट को एक प्लग-इन इकाई के रूप में पेश किया गया है, जो वर्तमान नोकिया एयरस्केले बेसबैंड मॉड्यूल से संलग्न (अटैच) है. एक बार ऐसा किया जाता है, तो एक सेल 84 Gbps मोबाइल डाटा को पुश (आगे) कर सकता है और मल्टीपल(बहुत सारे) सेल कुल 6 टीबीपीएस (Tbps) डाटा को पुश कर सकते हैं. ये बड़े शहरों के डेन्स क्षेत्रों के लिए जरूरी है.

ये सेटअप पूरी तरह से नेटवर्क स्लाइसिंग का समर्थन करता है, जो वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटरों को हार्डवेयर शेयर करने की अनुमति देता है. न्यू ReefSharks चिपसेट इस साल की तीसरी तिमाही में उपलब्ध होगा.

सोर्स

Connect On :