फिनलैंड की कंपनी HMD Global Nokia फोंस बनाती है और हाला ही में कंपनी ने अपना पहला टैबलेट Nokia T20 (नोकिया T20) लॉन्च किया है। अब इस टैबलेट (tablet) को भारत लाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ लॉन्च, देखें टॉप फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने नोकिया टी20 (Nokia T20) टैबलेट को सेल सेक्शन में लिस्टेड किया गया है। भारत में इसे Nokia Tab T20 के नाम से लाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime से लेकर Zee5 और Disney+ Hotstar पर आने वाली हैं ये Hindi फिल्में और वेब सीरीज़
MySmartPrice वैबसाइट ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Nokia Tab T20 को देखा है। ये नोकिया (Nokia) का पहला टैबलेट है इसलिए कंपनी चाहेगी कि लोग इसे पसंद करें और इसकी बिक्री भी काफी हो। फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी नोकिया टी20 (Nokia T20 Tablet) को फेस्टिव बिगेस्ट लॉन्च बता रही है। हालांकि, नोकिया का ये टैबलेट लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने अभी ब्लोञ्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया है। यह भी पढ़ें: अगर तलाश रहे हैं कम प्राइस में कुछ उम्दा Recharge तो इन Plans को एक बार जरूर देख लें
हालांकि, अभी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर नोकिया टी 20 टैबलेट (Nokia T20 Tablet) की लिस्टिंग नहीं दिख रही है। कंपनी ने शायद इसे हटा लिया है। बताया जा रहा है कि नोकिया टी20 टैबलेट (Nokia T20 tablet) के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने डेडिकेटेड पेज बनाया गया है जहां इस टैबलेट के स्पेक्स सामने आए हैं। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: आपकी चिट्ठी लाने वाला डाकिया भी आपके आधार कार्ड में अपडेट कर देगा मोबाईल नंबर, देखें कैसे
नोकिया टी20 (Nokia T20) टैबलेट के फीचर्स और स्पेक्स की बात करें तो इसमें 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। ये टैबलेट Unisoc 12nm Tiger T610 चिपसेट पर चलता है।
नोकिया टी20 टैबलेट में 3GB और 4GB रैम का विकल्प मिलेगा। डिवाइस में 32GB और 64GB स्टोरेज दिया गया है। इस टैबलेट में माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा। Nokia T20 टैबलेट में 8200mAh की बैटरी दी जाएगी। ये टैब एंडरोइड 11 पर चलता है लेकिन आने वाले समय में इसमें एंडरोइड 12 अपडेट मिलेगा। यह भी पढ़ें: भारत सस्ते मोबाइल डाटा में सबसे आगे, 7 साल में 46 गुना बढ़ी खपत, लेकिन स्पीड में नहीं कर सका कुछ खास