मूवी से सीखा, फ्लैट में हाई-टेक सेटअप..उगा लिया प्रीमियम गांजा, डार्क वेब पर चल रहा था कारोबार
फ्लैट में ही तैयार किया था हाई-टेक सेटअप
फिल्म से सीखा था गांजा उगाने का तरीका
विदेश से मंगवाया था प्रीमियम गांजे के बीज
Technology हमारे काम को काफी आसान बना देती है. इसका इस्तेमाल गलत काम के अलावा अच्छे कामों के लिए भी किया जा सकता है. अब एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मामला ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी का है. जहां पर एक शख्स ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके प्रीमियम क्वालिटी का गांजा फ्लैट में ही उगा लिया.
इसके लिए बीज कैलिफोर्निया से मंगाए गए थे. बाद में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग से इसकी पूरी पोल खुली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी पर मौजूद एक फिल्म को देखकर उसने हाई-टेक खेती करने की सोची. आरोपी राहुल चौधरी ने मॉडर्न एरोपोनिक्स तकनीक से फ्लैट के भीतर ही प्रीमियम गांजे की खेती शुरू कर दी.
इस टेक्निक में पौधे बिना मिट्टी के सिर्फ पानी, पोषक तत्व और स्पेशल टाइप के लाइट्स की मदद से उगाये जा सकते हैं. इस पूरे सेटअप के लिए प्रति पौधे वह 7 हजार रुपये तक खर्च करता था. लेकिन, केवल 30 ग्राम उपज के लिए उसे 60 हजार रुपये से भी अधिक की रकम मिलती थी.
यह भी पढ़ें: BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च
लाखों कमा रहा था आरोपी
इस हाई-टेक की खेती के जरिए वह महीने के लाखों रुपये कमा रहा था. डिमांड को पूरा करने के लिए वह डार्क वेब के जरिए गांजा सप्लाई करता था. कस्टमर्स से बात करने के लिए वह इनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करता था. इससे मैसेज को ट्रेस नहीं किया जा सकता था.
डार्क वेब से होता था सारा कारोबार
फ्लैट के अंदर ही उसने हाइटेक सेटअप कर रखा था. इससे वह लाइट, टेम्परेचर और नमी को कंट्रोल कर सकता था. फ्लैट में सूरज की तरह रोशनी और हवा की नमी वह डिवाइस की मदद से तैयार करता था. इससे पौधे आसानी से बड़े हो जाते थे. फिर वह डार्क वेब पर कस्टमर से डील करता था और कस्टमर पहचान छिपाकर उसके फ्लैट पर आकर गांजा ले जाते थे.
सोसाइटी वाले को फ्लैट में होने वाली एक्टिविटी पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. फिर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से कई किलो हाई-क्वालिटी गांजा बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile