Microsoft ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वह विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले सभी डिवाइस को सपोर्ट करना बंद कर देगा। ऐसे में कंपनी का कहना है कि यूज़र्स Android या फिर iOS का रुख कर सकते हैं।
खास बातें:
10 दिसंबर से नहीं मिलेगा सपोर्ट
एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से खत्म हुआ मुकाबला
विंडोज 10 मोबाइल यूज़र्स को करना होगा स्विच
अगर आप भी Windows Phone OS का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खास खबर आपके लिए ही है। विंडोज फोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को अपना डिवाइस बदलना पद सकता है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार यह घोषणा कर दी है कि वह विंडोज फोन को सपोर्ट देना बंद करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने Windows Phone OS यूज़र्स से कहा है कि वे एंड्राइड या फिर iOS स्मार्टफोन्स सोचना शुरू कर दें। आपको बता दें कि 10 दिसंबर से कंपनी अपने आखिरी Windows Phone version के लिए इस सिक्योरिटी सपोर्ट को पूरी तरह से बंद करने जा रही है।
वहीं माइक्रोसॉफ्ट की यूज़र्स को यह सलाह कि वे विंडोज फोन छोड़कर एंड्राइड या आईओएस मोबाइल खरीद लें, काफी निराशजनक हो सकता है। वहीँ इस सम्बन्ध में टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि 10 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज मोबाइल के लिए सपॉर्ट बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी तरह का सिक्यॉरिटी अपडेट यूज़र्स के मोबाइल फ़ोन्स पर नहीं भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि 'ऐंड ऑफ सपोर्ट' पेज पर कंपनी ने खुलासा किया है कि विंडोज 10 मोबाइल को 10 दिसंबर 2019 के बाद से नए सिक्यॉरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे। आपको बता दें कि इस पेज को कंपनी ने 14 जनवरी को अपडेट किया था। ऐसे में अब विंडोज़ यूज़र्स के पास एंड्राइड या आईओएस मोबाइल खरीदने के अलावे कोई और ऑप्शन नहीं होगा। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात का भी ज़िक्र किया है कि अब उसकी वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना की ऐमजॉन के एलेक्सा और गूगल के असिस्टेंट से सीधा मुकाबला नहीं है।