Tatkal Ticket Booking Time: तत्काल टिकट के लिए बदल गई टाइमिंग? जान लीजिए क्या कहता है IRCTC

Updated on 12-Apr-2025

New Tatkal Ticket Booking Time: क्या भारतीय रेलवे ने AC और नॉन-AC ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला है? हाल ही में सोशल मीडिया पर कई वायरल पोस्ट्स ने हंगामा मचा दिया कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल गई है. कुछ ने तो नई टाइमिंग तक बता दीं, लेकिन क्या IRCTC ने ऐसा कुछ बदलाव किया है?

इंडियन रेलवे की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बल्कि, उन्होंने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया कि ऐसी अफवाहों या भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट्स पर बिल्कुल भरोसा न करें. ताजा अपडेट के मुताबिक, तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग वही पुरानी है. जिन्हें हम सालों से जानते हैं.

एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि तत्काल टिकट की टाइमिंग बदल गई है. उसमें लिखा था, “तत्काल ई-टिकट चुनिंदा ट्रेनों के लिए यात्रा की तारीख को छोड़कर एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए सुबह 10:00 बजे और नॉन-AC क्लास (SL/FC/2S) के लिए सुबह 11:00 बजे से बुकिंग शुरू होती है.”

पोस्ट में आगे कहा गया, “तत्काल बुकिंग सुविधा तत्काल कोटे के तहत कन्फर्म या वेटलिस्टेड टिकट देती है, 1 AC को छोड़कर किसी भी क्लास में, स्रोत या रिमोट स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक की यात्रा के लिए, जहां तत्काल कोटा हो. एक PNR में अधिकतम चार यात्री बुक किए जा सकते हैं.” ये सब पढ़कर लगता है कि कुछ नया हो गया, लेकिन रुकिए!

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

IRCTC ने इन पोस्ट्स को देखकर तुरंत जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा, “सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के अलग-अलग टाइमिंग की बात कर रही हैं. लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग के टाइमिंग में AC या नॉन-AC क्लास के लिए अभी कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है.” इतना ही नहीं, IRCTC ने ये भी स्पष्ट किया कि एजेंट्स के लिए बुकिंग टाइमिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी सब कुछ वैसा ही है, जैसा पहले था.

भारतीय रेलवे तत्काल बुकिंग टाइमिंग

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, तत्काल बुकिंग का समय जून 2015 से वही है. सभी क्लास में तत्काल बुकिंग उपलब्ध है, सिवाय फर्स्ट AC और एग्जीक्यूटिव क्लास के. बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे AC क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए और सुबह 11:00 बजे नॉन-AC क्लास (SL, FC, 2S) के लिए खुलती है.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी ट्रेन 6 तारीख को चल रही है तो तत्काल टिकट बुकिंग 5 तारीख को सुबह 10:00 बजे AC के लिए और 11:00 बजे नॉन-AC के लिए शुरू होगी. तत्काल में कोई छूट नहीं मिलती, यानी सीनियर सिटीजन या लेडीज कोटा जैसे ऑफर्स यहाँ काम नहीं करते.

तत्काल टिकट्स में बेस किराए के ऊपर अतिरिक्त चार्ज लगता है, जो किराए के प्रतिशत के हिसाब से तय होता है. सेकेंड क्लास (2S) के लिए बेस किराए का 10% (न्यूनतम ₹10, अधिकतम ₹15) और बाकी सभी क्लास जैसे स्लीपर, AC वगैरह के लिए बेस किराए का 30% (न्यूनतम ₹100-₹250, अधिकतम ₹200-₹400, क्लास के हिसाब से). ये चार्जेज भी वही हैं, कोई नया अपडेट नहीं आया.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :