ये नया सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस को ख़राब USB टाइप-C केबल से बचाएगा
USB इम्प्लेमेंटर्स फोरम ने USB टाइप-C ऑथेंटिकेशन स्पेसिफ़िकेशन को लेकर घोषणा की है, जो कुछ सॉफ्टवेयर्स के नियम हैं जो बताएँगे कि आपके डिवाइस में लगाया गया केबल सही है या नुकसान पहुँचाने वाला.
USB इम्प्लेमेंटर्स फोरम, जो केबल सुरक्षित है या नहीं को प्रमाणित करते हैं ने एक नए रास्ते की घोषणा की है जो आपके डिवाइस को ख़राब USB टाइप-C से होने वाले नुकसान के बारे में बता देंगे साथ ही यह ये भी बताएँगे कि केबल सही है या ख़राब. यह सुरक्षित कदम USB टाइप-C ऑथेंटिकेशन स्पेसिफ़िकेशन को लेकर उठाया गया है. साथ भी बता दें कि यह कुछ सॉफ्टवेयर्स के नियम हैं जो बताएँगे कि आपके डिवाइस में लगाया गया केबल सही है या नुकसान पहुँचाने वाला.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
USB टाइप-C ऑथेंटिकेशन स्पेसिफ़िकेशन आपके डिवाइस को मालवेयर से भी सुरक्षा देने वाले हैं. कंपनी ने इसके लिए सभी जरुर चरण पूरे कर लिए हैं और जल्द ही इस सुविधा को इस्तेमाल में भी लाया जाना शुरू किया जाएगा.
इसे भी देखें: एंड्राइड N का प्रीव्यू 2 आया सामने, Vulkan सपोर्ट और नई एमोजिस से है लैस
इसे भी देखें: अब 12 और भारतीय शहरों में मिलेगी ओला ऑटो सर्विस
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile