FortiGuard Labs के साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया कि घोटालों की एक नई लहर भारत में iPhone यूजर्स को अपना निशाना बना रही है। इन घोटालों को स्मिशिंग अटैक्स के नाम से जाना जाता है जिनमें धोखाधड़ी वाले मेसेजेस शामिल होते हैं जो देश की आधिकारिक डाक सेवा, इंडिया पोस्ट की ओर से होने का दिखावा करते हैं। भारत में 150,000 से अधिक डाक घरों के साथ इंडिया पोस्ट एक विश्वसनीय नाम है, जो इसे घोटालेबाजों के लिए एक अच्छा कवर बनाता है।
स्मिशिंग एक तरह का फिशिंग अटैक है जहां घोटालेबाज SMS या मेसेजिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी वाले मेसेजेस भेजते हैं, ताकि प्राप्तकर्ता को अपनी निजी जानकारी देने के लिए झांसे में लिया जा सके। ऐसे में स्कैम मेसेजेस iMessage के जरिए भेजे जाते हैं और झूठा दावा किया जाता है कि इंडिया पोस्ट के गोदाम में एक पैकेज उनका इंतज़ार कर रहा है।
FortiGuard Labs Threat Research टीम ने इस अभियान को एक चीनी समहू, Smishing Triad के साथ जोड़ा है। इससे पहले इस समहू ने US, UK, EU, UAE, KSA और पाकिस्तान जैसे देशों को अपना निशाना बनाया था। घोटालेबाज़ iMessage के जरिए ये मेसेजेस भेजने के लिए थर्ड-पार्टी ईमेल अड्रेस जैसे कि Hotmail, Gmail या Yahoo का इस्तेमाल करते हैं। जब वे इन थर्ड-पार्टी ईमेल्स के साथ एक एप्पल आईडी को क्रिएट और कन्फ़िगर कर लेते हैं तो प्राप्तकर्ताओं को उनके मेसेजेस वैध लगते हैं।
स्कैमर्स ने जनवरी से लेकर जुलाई 2024 के बीच इंडिया पोस्ट के आधिकारिक डोमेन की नकल करते हुए 470 से अधिक डोमेन रजिस्टर कर लिए हैं। इन डोमेन्स को इंडिया पोस्ट की वेबसाइट की क्लोन कॉपीज़ को होस्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब प्राप्तकर्ता उन स्कैम मेसेजेस में दिए गए लिंक्स पर क्लिक करते हैं, तो वे ऐसी नकली वेबसाइट्स पर पहुँच जाते हैं जो लगभग असली इंडिया पोस्ट की साइट जैसी लगती हैं।
ऐसा ही एक फिशिंग डोमेन, indiapost[.]top, पैकेज की दोबारा डिलिवरी के लिए एक छोटे से शुल्क का दावा करते हुए संवेदनशील जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर और यहाँ तक कि डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भी माँगता है। इस जानकारी को दूसरे घोटालों, फिशिंग ईमेल्स, गलत जानकारी फैलाने या मैलवेयर फैलाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये फिशिंग मेसेजेस प्राप्तकर्ता के रजिस्टर्ड एप्पल आईडी ईमेल अड्रेस पर iMessage के जरिए भेजे जाते हैं। इससे वह मेसेज प्राप्तकर्ता के Messages ऐप में iMessage के तौर पर दिखाई देता है, जो आम ईमेल कम्यूनिकेशंस से अलग है।
इन घोटालों से खुद को बचाने के लिए FortiGuard Labs ने कुछ सावधानियाँ बताई हैं:
इन सावधानियों को फॉलो करके आप खुद को स्कैमर्स का निशाना बनने से बचा सकते हैं। हमेशा अनजान मेसेजेस को लेकर चौकस रहें और सुनिश्चित करें कि आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे। स्कैमर्स लगातार अपने दांव-पेचों को विकसित कर रहे हैं, लेकिन सही सावधानियों के साथ आप एक कदम आगे रह सकते हैं और अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।